0

टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों पर निगम की सख्ती‎: प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने पर भवन मालिकों पर कुर्की की कार्रवाई – Bhopal News

नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स समेत अन्य टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। साथ ही संपत्ति कुर्क करने की भी कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को जोन 8 में दो भवनों को कुर्क किया गया। जोन-8 के वार्ड 28 में आराधना नगर भवन नंबर

.

यह कार्रवाई भवन के मालिक आलोक मिश्रा द्वारा जमा न कराने पर उक्त संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की गई। इसके अलावा वैशाली नगर में भवन नंबर 101 की प्रॉपर्टी टैक्स की 80 हजार 196 रुपए की राशि बकाया थी। भवन की मालिक प्रभा सिंह द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करने पर ये कार्रवाई की गई।

बता दें कि निगम द्वारा दोनों बकायादारों को नियमानुसार नोटिस दिए गए थे। बकायादारों द्वारा टैक्स की राशि का भुगतान न किये जाने पर संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की गई। यह कुर्की की कार्रवाई जोन 8 की जोनल अधिकारी नूतन खरे, वार्ड 28 के वार्ड प्रभारी प्रदीप द्विवेदी और सहायक राजस्व निरीक्षक आदिल खान द्वारा की गई।

#टकस #क #भगतन #नह #करन #वल #पर #नगम #क #सखत #परपरट #टकस #जम #न #करन #पर #भवन #मलक #पर #करक #क #कररवई #Bhopal #News
#टकस #क #भगतन #नह #करन #वल #पर #नगम #क #सखत #परपरट #टकस #जम #न #करन #पर #भवन #मलक #पर #करक #क #कररवई #Bhopal #News

Source link