0

टोल प्लाजा पर फायरिंग, कर्मचारियों पर टूट पड़े बदमाश: भिंड में कुर्सियों से पीटा, एक कर्मचारी के पैर में लगी गोली; VIDEO आया सामने – Bhind News

भिंड में नकाबपोश बदमाशों ने एक टोल प्लाजा पर हमला कर दिया।

भिंड में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक टोल प्लाजा पर हमला कर दिया। बाइक से आए बदमाशों ने टोल प्लाजा पर बैठे कर्मचारियों पर गोलियां चलाई। एक कर्मचारी को कुर्सियों और अधिया (बंदूक) के बट से पीटा।

.

घटना उमरी टोल प्लाजा पर रविवार रात को 7.50 मिनट पर हुई, जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमले में दो कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आते ही टोल कर्मचारियों पर की फायरिंग टोल प्लाजा पर हुए हमले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में टोल प्लाजा के दो कर्मचारी कुर्सी पर तो एक कर्मचारी बाइक पर बैठा नजर आ रहा है। तभी वहां तीन बाइक पर सवार होकर करीब 8 बदमाश पहुंचते हैं। वे आते ही कर्मचारियों पर हमला करते हैं। उन्हें घेरकर गोली चलाते हैं।

अचानक हुए हमले के बाद दो कर्मचारी वहां से भाग जाते हैं, जबकि एक कर्मचारी वहीं गिर पड़ता है। जिसके बाद सभी बदमाश उसे कुर्सी और अधिया (बंदूक) के बट से मारते हैं। टोल के दूसरी ओर भी बदमाश कर्मचारी से मारपीट करते हैं। टोल पर लगे कलेक्शन बूथ और वहां रखी बाइक में भी तोड़फोड़ करते हैं। फिर फरार हो जाते हैं।

हमले की 7 सिलसिलेवार तस्वीरें देखिए

तस्वीर-1। टोल प्लाजा पर तीन कर्मचारी बैठे नजर आ रहे हैं।

तस्वीर-2। तीन बाइक से करीब 8 बदमाश टोल पर आते हैं।

तस्वीर-2। तीन बाइक से करीब 8 बदमाश टोल पर आते हैं।

तस्वीर-3। बदमाश आते ही फायरिंग शुरू कर देते हैं।

तस्वीर-3। बदमाश आते ही फायरिंग शुरू कर देते हैं।

तस्वीर-4। भागने के दौरान नीचे गिरे कर्मचारी को कुर्सियों से पीटते हैं।

तस्वीर-4। भागने के दौरान नीचे गिरे कर्मचारी को कुर्सियों से पीटते हैं।

तस्वीर-5। सभी बदमाश मिलकर कर्मचारी पर टूट पड़ते हैं।

तस्वीर-5। सभी बदमाश मिलकर कर्मचारी पर टूट पड़ते हैं।

तस्वीर-6। टोल प्लाजा पर लगे कलेक्शन बूथ पर भी तोड़फोड़ करते हैं।

तस्वीर-6। टोल प्लाजा पर लगे कलेक्शन बूथ पर भी तोड़फोड़ करते हैं।

तस्वीर-7। एक बदमाश बाइक में तोड़फोड़ करता है। फिर सभी बाइक से फरार हो जाते हैं।

तस्वीर-7। एक बदमाश बाइक में तोड़फोड़ करता है। फिर सभी बाइक से फरार हो जाते हैं।

एक के पैर में लगी गोली, दूसरे के सिर में गंभीर चोट हमले में दो टोल कर्मचारी गंभीर घायल हो गए। एक कर्मचारी रमेश यादव के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे कर्मचारी बल्लू पंडित के सिर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद टोल प्लाजा पर भगदड़ मच गई। लोगों में दहशत फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन बाइक से आए बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। आधा दर्जन से ज्यादा फायर किए। जिससे दो कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए।

लूट की साजिश होने की आशंका घटना की सूचना मिलते ही उमरी थाना पुलिस हरकत में आ गई और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश या लूट की साजिश की आशंका जता रही है।

टीआई शिवप्रताप सिंह राजावत ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

#टल #पलज #पर #फयरग #करमचरय #पर #टट #पड #बदमश #भड #म #करसय #स #पट #एक #करमचर #क #पर #म #लग #गल #VIDEO #आय #समन #Bhind #News
#टल #पलज #पर #फयरग #करमचरय #पर #टट #पड #बदमश #भड #म #करसय #स #पट #एक #करमचर #क #पर #म #लग #गल #VIDEO #आय #समन #Bhind #News

Source link