Donald Trump Swearing-In Ceremony: अमेरिका में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है। ठंड का प्रभाव अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर भी पड़ा है। अब से कुछ घंटों बाद ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे लेकिन ऐसा लग रहा है कि ठंड ने इस पूरे समारोह का मजा किरकिरा कर दिया है। वॉशिंगटन डीसी में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के चलते 40 साल बाद ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल के रोटुंडा हॉल के अंदर होगा। सर्दी को ध्यान में रखते हुए ट्रंप ने अपने समर्थकों से सड़कों पर जश्न ना मनाने और घरों में रहने की अपील की है।
माइनस 11 डिग्री सेल्सियस तापमान
अमेरिका में बर्फीला तूफान जारी है। हालिया, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को वाशिंगटन डीसी में तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इससे पहले 20 जनवरी, 1985 को रोनाल्ड रीगन ने बंद जगह में शपथ ली थी। तब वाशिंगटन का तापमान माइनस 14 डिग्री पहुंच गया था।
शपथ ग्रहण की प्रक्रिया
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, अमेरिका में शपथ ग्रहण समारोह से पहले की औपचारिकताएं सुबह से शुरू हो जाएंगी। सबसे पहले वाशिंगटन डीसी के सेंट जॉन एपिस्कोपल चर्च में प्रार्थना सभा होगी। प्रार्थना सभा के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस पहुंचेंगे। यहां वो निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद दोनों दंपति कैपिटल हिल पहुंचेंगे। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा और चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद जो बाइडेन को सम्मानपूर्वक विदाई दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:
दादा नाई, नाना मछुआरे और मां घरेलू सहायिका, जानें डोनाल्ड ट्रंप के परिवार की कहानी
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले कर सकते हैं भारत और चीन का दौरा, समझें इसके मायने
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Fdonald-trump-swearing-in-ceremony-affected-due-to-severe-cold-in-america-2025-01-20-1106851
#टरप #क #खशय #पर #कलड #अटक #भषण #सरद #न #करकर #कय #शपथ #गरहण #क #मज #India #Hindi