0

ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले उनके पाम बीच आवास पर मिलीं इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी – India TV Hindi

इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

Image Source : AP
इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

पाम बीच, फ्लोरिडा: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से शनिवार को इटली की प्रधान मंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने मुलाकात की। दोनों नेताओं ने ट्रंप के पाम बीच स्थित मार-ए-लागो क्लब में यह मुलाकात की। जॉर्जिया मेलोनी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली का अनुसरण किया, जिन्होंने नवंबर 2024 में ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद उनके मार-ए-लागो में सबसे पहले जाकर मिले थे। इसके बाद कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और हंग्री के प्रधान मंत्री विक्टर ओर्बन भी निर्वाचित राष्ट्रपति से मिलने फ्लोरिडा जा चुके हैं। 

ट्रंप ने शनिवार की शाम करीब 7 बजे ग्रैंड बॉलरूम में प्रवेश किया और फिर करीब दो घंटे बाद खाना खाकर लौटे। ट्रंप ने मेलोनी के सामने भीड़ से कहा, “यह बहुत रोमांचक है।” “मैं यहां एक शानदार महिला और इटली की प्रधानमंत्री के साथ हूं। ट्रंप ने कहा, ”उन्होंने वास्तव में यूरोप और बाकी सभी को हैरत में डाल दिया है। हम सिर्फ आज रात का खाना खा रहे हैं। ‘नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और मेलोनी ने उनके आगामी प्रशासन के राज्य सचिव व फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रूबियो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार फ्लोरिडा के प्रतिनिधि माइक वाल्ट्ज से भी मुलाकात की। बता दें कि पिछले महीने के अंत में तेहरान में रिपोर्टिंग के दौरान इतालवी पत्रकार सेसिलिया साला को ईरानी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद यह मेलोनी की पहली यात्रा हो रही है।

इटली और ईरान के बीच चल रहा तनाव

इटली की प्रधानमंत्री ने ऐसे वक्त में अमेरिका का दौरा किया है, जब ईरान से उनके देश का तनाव चल रहा है। बता दें कि अमेरिका भी ईरान के खिलाफ सख्त रहता है। हाल में इटली के पत्रकार की गिरफ्तारी ने इटली और ईरान के बीच तनाव बढ़ा दिया है। ईरान इसके बदले में इटली के अधिकारियों से उस ईरानी व्यवसायी को रिहा करने की मांग कर रहा है, जिसे पिछले साल जॉर्डन में ड्रोन हमले के सिलसिले में अमेरिकी वारंट पर मिलान में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।

बाइ़डेन से भी मिलेंगी मेलोनी

ट्रंप से मुलाकात के बाद मेलोनी का बाइडेन से भी मिलने का कार्यक्रम है, जो गुरुवार से मेलोनी के साथ-साथ पोप फ्रांसिस से मिलने के लिए रोम की यात्रा करने वाले हैं। व्हाइट हाउस का कहना है कि मेलोनी की यह बैठक “अमेरिका-इटली संबंधों की ताकत को और मजबूती देगी।  इस दौरान बाइडेन इटली की प्रधानमंत्री को “पिछले साल जी7 के उनके मजबूत नेतृत्व के लिए” धन्यवाद देंगे। एपी) – 

Latest World News



Source link
#टरप #क #शपथ #गरहण #स #पहल #उनक #पम #बच #आवस #पर #मल #इटल #क #पएम #जरजय #मलन #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/italy-pm-georgia-meloni-met-trump-at-his-palm-beach-residence-before-swearing-in-2025-01-05-1103003