0

ट्रंप कैबिनेट के मनोनीत सदस्यों को बम से उड़ाने की धमकियां, FBI ने शुरू की जांच – India TV Hindi

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति- India TV Hindi

Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले उनके कैबिनेट स्तर के कई मनोनीत और शीर्ष प्रशासनिक पदों पर नियुक्त लोगों समेत उनके परिवार के सदस्यों को धमकियां मिलने का मामला सामने आया है। धमकी देने वालों ने इन सबको बम से उड़ाने की चेतावनी दी है। इससे अमेरिका में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को समझते हुए एफबीआई ने जांच शुरू कर दी है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रवक्ता ने बुधवार को ट्रंप कैबिनेट के मनोनीत सदस्यों समेत अन्य लोगों को धमकियां मिलने की यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने उन धमकियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि 2 दिनों से मनोनीत तथा नियुक्त सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं। कानून प्रवर्तन और अन्य अधिकारियों ने लक्षित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की। अब इस मामले की जांच की जा रही है कि ट्रंप की कैबिनेट को धमकी देने वाले कौन हैं?  (भाषा)

ट्रंप कैबिनेट के एक सदस्य ने की पुष्टि

एफबीआई ने कहा कि उसे बम धमकियों और गोलीबारी की कई घटनाओं के बारे में जानकारी मिली है। एजेंसी ने सभी मामलों को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है। ट्रंप के कैबिनेट में नामितों में से एक एलिस स्टेफनिक ने कहा कि न्यूयॉर्क में उनके आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जब वह अपने पति और बच्चों के साथ वाशिंगटन डीसी से घर जा रहीं थीं, तभी उनको इस तरह की चेतावनी मिली। एलिस को ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत नामित किया है। 

ट्रंप ने जनरल केलॉग को यूक्रेन और रूस के लिए नामित किया विशेष दूत 

डोनाल्ड ट्रंप ने सेवानिवृत्त अमेरिकी जनरल कीथ केलॉग को रूस और यूक्रेन के लिए विशेष दूत नामित किया। ट्रंप ने बुधवार को कहा, ‘‘ मुझे जनरल कीथ केलॉग को राष्ट्रपति के सहायक और यूक्रेन एवं रूस के लिए विशेष दूत के रूप में नामित करते हुए बहुत खुशी हो रही है।’’ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ कीथ का उत्कृष्ट सैन्य एवं व्यावसायिक करियर है। वह शुरुआत से मेरे साथ हैं। साथ मिलकर हम अमेरिका और दुनिया को फिर से सुरक्षित बनाएंगे!’’

Latest World News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#टरप #कबनट #क #मननत #सदसय #क #बम #स #उडन #क #धमकय #FBI #न #शर #क #जच #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/bomb-threats-to-trump-cabinet-nominated-members-fbi-starts-investigation-2024-11-28-1093924