केप कैनेवरलः अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले लगभग सभी पदों के लिए अपने करीबियों को नामित कर चुके हैं। ट्रंप ने नासा के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स से अंतरिक्ष की पहली निजी अंतरिक्ष यात्रा करने वाले अरबपति जेरेड इसाकमैन को बुधवार को अपने प्रशासन में जगह देने का ऐलान किया है। ट्रंप ने जेरेड इसाकमैन को नासा का नेतृत्व करने के लिए नामित किया है।
कार्ड प्रोसेसिंग कंपनी के सीईओ और संस्थापक 41 वर्षीय जेरेड इसाकमैन ने 2021 की उस यात्रा पर प्रतियोगिता विजेताओं को साथ अंतरिक्ष की यात्रा की और सितंबर में एक मिशन के साथ भी अंतरिक्ष में गए, जहां पर उन्होंने स्पेसएक्स के नए स्पेसवॉकिंग सूट का परीक्षण करने के लिए कुछ समय के लिए अंतरिक्ष में विचरण किया। सीनेट यदि उनकी नियुक्ति की पुष्टि कर देती है तो वह फ्लोरिडा के पूर्व डेमोक्रेटिक सीनेटर 82 वर्षीय बिल नेल्सन का स्थान लेंगे, जिन्हें राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नामित किया था।
डेनियल पी.ड्रिस्कॉल को नामित किया अमेरिकी सेना मामलों का मंत्री
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व सैनिक और इराक युद्ध के अनुभवी डेनियल पी.ड्रिस्कॉल को अमेरिकी सेना मामलों का मंत्री नामित किया। उन्होंने बुधवार को ही क्रिप्टोकरेंसी के समर्थक पॉल एटकिन्स को प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग के अध्यक्ष नामित करने की मंशा जताई। (भाषा)
यह भी पढ़ें
चीन के शेनझेन शहर में धंसी रेलवे निर्माण स्थल की जमीन, 13 लोग हुए लापता
किसी ने मार गिराया ईरान का लड़ाकू विमान या हुआ दुर्घटना का शिकार, 2 पायलटों की मौत
Latest World News
Source link
#टरप #न #चन #NASA #क #नय #परमख #इस #अरबपत #करबर #क #कय #नमत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/trump-chose-new-head-of-nasa-nominated-this-billionaire-businessman-2024-12-05-1095754