गाड़ी में 20 लाख की बियर लदी थी; 70% नष्ट।
देवरी नेशनल हाईवे 45 पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात बियर से भरे ट्रक की टक्कर आगे चल रहे ट्राले से हो गई। दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव केबिन में फंस गया था। पुलिस ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। ट्रक में 750 पेटी बियर
.
जानकारी के अनुसार मृतक संदीप सिसोदिया (28) देवास का रहने वाला था। घटना रात को तीन बजे के आसपास हुई थी। जिस ट्राले से ट्रक की टक्कर हुई थी पुलिस ने उसका भी पता लगा लिया है।
बियर की कीमत 20 लाख रुपए बताई गई आबकारी विभाग के उप निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रक में लदी बियर की कीमत करीब 20 लाख रुपए थी। हादसे में लगभग 70 प्रतिशत माल नष्ट हो गया। करीब 15 लाख रुपए की बियर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। देवरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
#टरक #आग #चल #रह #टरल #स #टकरय #चलक #क #मत #कबन #म #फस #शव #पलस #न #जसब #स #नकल #रयसन #क #दवर #NH45 #पर #हदस #Raisen #News
#टरक #आग #चल #रह #टरल #स #टकरय #चलक #क #मत #कबन #म #फस #शव #पलस #न #जसब #स #नकल #रयसन #क #दवर #NH45 #पर #हदस #Raisen #News
Source link