0

ट्रक के बोनट में घुसा 5 फीट का अजगर: नीमच में वन विभाग की टीम ने एक घंटे तक किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा – Neemuch News

नीमच में नवीन बस स्टैंड पर ट्रक के बोनट में 5 फीट का अजगर घुस गया। लोगों को जानकारी मिली, तो भीड़ लग गई। वन विभाग को सूचना दी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया। उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

.

वन विभाग के रेंजर भानुप्रताप सिंह ने बताया कि अजगर पास के जंगली क्षेत्र आदमबाड़ी से चलते हुए रिंगवाल की ओर जा रहा था। इसी दौरान रोड क्रॉस करते समय लोगों की नजर पड़ गई। लोगों के शोर मचाने से अजगर पास ही खड़े ट्रक के नीचे घुस गया।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू के दौरान अजगर ट्रक के बोनट में पहुंच गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू किया गया। अजगर का वजन करीब 20 किलो और लंबाई 5 फीट से अधिक है।

रेंजर रामपुरा भानुप्रताप सिंह ने बताया कि अजगर को सुरक्षित जगह छोड़ दिया गया है।

अजगर ट्रक के बोनट में घुस गया।

करीब पांच फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया गया।

करीब पांच फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया गया।

#टरक #क #बनट #म #घस #फट #क #अजगर #नमच #म #वन #वभग #क #टम #न #एक #घट #तक #कय #रसकय #जगल #म #छड़ #Neemuch #News
#टरक #क #बनट #म #घस #फट #क #अजगर #नमच #म #वन #वभग #क #टम #न #एक #घट #तक #कय #रसकय #जगल #म #छड़ #Neemuch #News

Source link