खरगोन जिले में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम ट्रक के साथ भिड़ंत में बाइक की पेट्रोल टंकी में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहनों से आग की लपट उठने लगी।
.
मौके पर खलटांका पुलिस पहुंची। आग की चपेट में आने से तीन लोग घायल हुए हैं। उन्हें गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया है। ट्रक इंदौर से मुंबई की तरफ जा रहा था। जबकि बाइक सवार पानवा गांव से बड़वानी जिले के ठीकरी जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार एक पुरुष और 2 महिलाएं घायल हैं।
आधा घंटा तक ट्रेफिक प्रभावित हुआ हादसा 5.50 बजे के आसपास हुआ। करीब आधा घंटे हाईवे रोकना पड़ा, मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। एम्बुलेंस को बुलवाकर घायलों को इंदौर रवाना कर दिया। पुलिस की देरी से पहुंचने पर लोगों में गुस्सा भी नजर आया।
देखिए तस्वीरें…
घटना स्थल पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ लग गई, जिसे भीड़ ने नियंत्रित किया।
घायलों को एम्बुलेंस से इंदौर रवाना किया गया है।
#टरकबइक #क #भडत #दन #वहन #म #लग #आग #बइक #सवर #घयल #खरगन #म #एब #रड #पर #हआ #हदस #Khargone #News
#टरकबइक #क #भडत #दन #वहन #म #लग #आग #बइक #सवर #घयल #खरगन #म #एब #रड #पर #हआ #हदस #Khargone #News
Source link