छिंदवाड़ा के घाट परासिया में सोमवार रात एक बाइक सवार चलते ट्रक से टकरा गया, जिससे उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। कुंडीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम उमरिया निवासी रवि टाडेकर (25) सेंटिंग का काम करने गया था। वापस लौटते समय घाट
.
मृतक की बहन रानी अहिरवार ने बताया कि उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से दुर्घटना की सूचना मिली। जब वे रात में अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल प्रशासन ने कोई जानकारी नहीं दी। पूरा परिवार रात भर अस्पताल के बाहर इंतजार करता रहा। सुबह एक वार्ड बॉय की मदद से उन्हें भाई के शव के बारे में पता चला। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
डॉक्टरों के अनुसार, युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसके सिर में चोट नहीं आई। लेकिन दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उसकी पसलियां टूट गईं, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसके सिर में चोट नहीं आई।
#टरक #स #टकरई #बइक #यवक #क #मत #पसलय #टटन #स #गई #जन #परजन #क #असपतल #पर #लपरवह #क #आरप #Chhindwara #News
#टरक #स #टकरई #बइक #यवक #क #मत #पसलय #टटन #स #गई #जन #परजन #क #असपतल #पर #लपरवह #क #आरप #Chhindwara #News
Source link