0

ट्रम्प अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकालने पर कायम: कहा- पैदा होते ही US नागरिकता मिलने का अधिकार खत्म करूंगा, NATO छोड़ने का भी विचार

वाशिंगटन18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डोनाल्ड ट्रम्प ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद के अपने एजेंडे का खुलासा किया। ट्रम्प ने एक बार फिर अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करने का प्लान दोहराया। साथ ही उन्होंने ड्रीमर्स अप्रवासी की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की बात की। बता दें कि ड्रीमर्स अप्रवासी वे अप्रवासी हैं, जो बचपन में अमेरिका आ गए थे और उनके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है।

NBC न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा कि वो अपने ऑफिस के पहले दिन ही पैदा होते ही अमेरिकी नागरिकता मिलने का अधिकार खत्म कर देंगे। अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन के मुताबिक जो भी बच्चा अमेरिका में पैदा होता है, उसे पैदा होते ही अमेरिका की नागरिकता मिल जाती है। भले ही उसके माता-पिता के पास किसी भी देश की नागरिकता हो।

हालांकि ट्रम्प के इस फैसले को कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है।

नाटो से बाहर निकलने पर विचार करेंगे इंटरव्यू के दौरान ट्रम्प ने नाटो को लेकर कहा कि वो राष्ट्रपति बनने के बाद इससे बाहर निकलने के लिए गंभीरता से विचार करेंगे। साथ ही उन्होंने वादा किया कि वो अबॉर्शन पिल्स पर बैन नहीं लगाएंगे।

ट्रम्प ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद उनका फेडरल रिजर्व (सेंट्रल बैंक) के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को पद छोड़ने के लिए कहने का कोई प्लान नहीं है।

कैपिटल हिल हिंसा के दोषियों को माफ करेंगे ट्रम्प ने वादा किया कि वो राष्ट्रपति बनते ही कैपिटल हिल मामले के दोषियों को माफ करने के लिए कदम उठाएंगे। 2020 में ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद 6 जनवरी 2021 को उनके कुछ समर्थकों ने कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद) में घुसकर लूटपाट की थी।

साल 2021 में अमेरिकी संसद की बिल्डिंग यूएस कैपिटल हिल पर ट्रम्प ने प्रदर्शन किया था। इन लोगों ने चुनाव के नतीजों को रद्द करने की मांग की थी।

साल 2021 में अमेरिकी संसद की बिल्डिंग यूएस कैपिटल हिल पर ट्रम्प ने प्रदर्शन किया था। इन लोगों ने चुनाव के नतीजों को रद्द करने की मांग की थी।

कानूनी पचड़ों में फंस सकते हैं ट्रम्प के फैसले एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रम्प की कई योजनाओं को कोर्ट में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा नाटो से उनका अलग होने का प्लान अमेरिकी खेमे के देशों में बेचैनी पैदा कर सकता है।

———————————————-

यह खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प ने हमास को धमकी दी:कहा- 20 जनवरी तक बंधकों को रिहा करो, नहीं तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमास को धमकी दी है। द टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक उन्होंने इजराइल के बंधकों को तुरंत रिहा करने के लिए कहा है। ट्रम्प ने कहा कि अगर बंधकों को 20 जनवरी तक रिहा नहीं किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#टरमप #अवध #परवसय #क #अमरक #स #नकलन #पर #कयम #कह #पद #हत #ह #नगरकत #मलन #क #अधकर #खतम #करग #NATO #छडन #क #भ #वचर
https://www.bhaskar.com/international/news/donald-trump-interview-deport-immigrants-nato-exit-134088805.html