बोगोटा/वॉशिंगटन17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोलंबिया और अमेरिका के बीच रविवार, 26 जनवरी को टैरिफ वॉर की स्थिति बन गई थी।
कोलंबिया ने अमेरिका से निकाले गए अवैध प्रवासियों को देश में लाने का फैसला किया है। कोलंबिया अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए सेंट्रल अमेरिकी देश होंडुरास में प्लेन भेजेगा। इससे पहले कोलंबिया ने अवैध प्रवासियों को लेकर आ रहे दो अमेरिकी सैन्य विमानों के देश में लैंड नहीं होने दिया था।
इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कोलंबिया के खिलाफ 25% टैरिफ और प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया। साथ ही अगले हफ्ते से 50% टैरिफ लगाने की धमकी भी दी।
ट्रम्प की कार्रवाई के जवाब में कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रवासियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही में अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ में 25% की वृद्धि की घोषणा की।
इससे दोनों देशों के बीच टैरिफ वॉर जैसी स्थिति बन गई। हालांकि बाद में कोलंबिया अपने फैसले से पीछे हट गया। राष्ट्रपति पेट्रो ने निर्वासित कोलंबियाई नागरिकों की सम्मानजनक वापसी का हवाला देते हुए उन्हें वापस लाने के लिए राष्ट्रपति विमान भेजने का फैसला लिया।
डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अवैध प्रवासियों को देश से निकालने की कवायद शुरू कर दी है।
2020 से 475 फ्लाइट्स कोलंबिया पहुंची
अमेरिका से अवैध प्रवासियों को लेकर 2020 से 2024 तक 475 फ्लाइट्स पहुंची। अवैध प्रवासियों को लेकर लौटने वाली फ्लाइट को लेने में कोलंबिया पांचवें स्थान पर है। कोलंबिया से आगे ग्वाटेमाला, होंडुरास, मेक्सिको और अल साल्वाडोर थे।
2024 से अब तक 124 फ्लाइट्स अवैध प्रवासियों को लेकर कोलंबिया पहुंची हैं। पिछले कुछ सालों में कोलंबियाई नागरिक बड़ी संख्या में अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर पहुंचे हैं। पिछले एक साल में कोलंबिया के 1.27 लाख नागरिकों को अमेरिका ने अवैध तरीके से घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया।
मेक्सिको, ग्वाटेमाला और वेनेजुएला के बाद कोलंबिया से सबसे ज्यादा संख्या में अवैध प्रवासी अमेरिका बॉर्डर से पकड़े गए।
ट्रम्प के फैसलों से व्यापार घाटे पर असर
डोनाल्ड ट्रम्प कोलंबिया के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा कम करना चाहते हैं। हालांकि कोलंबिया पर प्रतिबंध लगाने से उनके इस प्लान को नुकसान पहुंच सकता है। अभी कोलंबिया के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा 1.4 बिलियन डॉलर का है।
कोलंबिया रोजाना अमेरिका को 2 लाख बैरल कच्चा तेल भेजता है। अमेरिका कोलंबिया से कोयला, कॉफी और सोना भी निर्यात करता है। इसके अलावा कोलंबिया अमेरिका को ताजे फूलों का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। वेलेंटाइन डे के कुछ ही हफ्ते पहले लिए गए इस अमेरिकी फैसले का असर फूलों की कीमतों पर पड़ सकता है।
——————————-
ट्रम्प से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
ट्रम्प फिलिस्तीनी लोगों को गाजा से शिफ्ट करना चाहते हैं:कहा- उन्हें अरब देशों में बसाना चाहिए; हमास बोला- हमें मंजूर नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को गाजा से फिलिस्तीनी लोगों को शिफ्ट करके मिस्र, जॉर्डन और अरब देशों में बसाने का प्रस्ताव दिया। रॉयटर्स के मुताबिक ट्रम्प ने कहा कि गाजा में लगभग सब कुछ बर्बाद हो चुका है और लोग वहां मर रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Ftrump-imposes-tariffs-on-colombia-134363621.html
#टरमप #क #टरफ #धमक #क #बद #पलट #कलबय #अवध #परवसय #क #लन #पलन #भजग #टरमप #न #टरफ #लगय