0

ट्रम्प की धमकी- हमास शनिवार तक सभी बंधक रिहा करे: नहीं तो गाजा में सब बर्बाद हो जाएगा; सीजफायर रद्द करने सुझाव दिया

वॉशिंगटन DC9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रम्प ने कहा कि अगर शनिवार 12 बजे तक सभी बंधकों रिहा नहीं होते हैं तो सीजफायर समझौते रद्द कर दिया जाना चाहिए। - Dainik Bhaskar

ट्रम्प ने कहा कि अगर शनिवार 12 बजे तक सभी बंधकों रिहा नहीं होते हैं तो सीजफायर समझौते रद्द कर दिया जाना चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के धमकी देते हुए कहा कि अगर शनिवार तक इजराइली से किडनैप किए गए सभी बंधक रिहा नहीं हुए तो गाजा में सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक ट्रम्प ने कहा कि अगर शनिवार 12 बजे तक सभी बंधकों को नहीं लौटाया जाता है तो मुझे लगता है कि सीजफायर समझौते को रद्द कर देना चाहिए।

ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में मीडिया से कहा-

QuoteImage

सीजफायर जारी रखने या बंद करने का फैसला इजराइल को ही लेना है। लेकिन बाकी के सभी बंधकों को एक साथ रिहा किया जाना चाहिए, न की तीन-चार के ग्रुप में। हम सभी बंधकों की एक साथ रिहाई चाहते हैं। हालांकि मैं यह बात सिर्फ अपनी तरफ से बोल रहा हूं।

QuoteImage

इससे पहले हमास ने भी इजराइल के साथ सीजफायर रद्द करने की धमकी दी थी। उसका कहना था कि इजराइल समझौते का उल्लंघन कर रहा है।

हमास को पता चल जाएगा कि मैं क्या कहना चाहता हूं

ट्रम्प का कहना है कि वो शनिवार तक की समय सीमा को लेकर वो इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी बात करेंगे। हालांकि इस बारे में ज्यादा डिटेल नहीं दी। ट्रम्प का कहना था कि हमास खुद समझ जाएगा कि कि मैं क्या कहना चाहता हूं।

इससे पहले उन्होंने गाजा पर कब्जा करके वहां सिटी रिसॉर्ट बनाने की बात कही थी। तब उनका कहना था कि फिलिस्तीनी लोगों को गाजा से विस्थापित करके जॉर्डन और मिस्र में बसाया जाना चाहिए। हालांकि जॉर्डन और मिस्र दोनों ने इस प्लान का विरोध किया था।

जॉर्डन और मिस्र की मदद रोकने की धमकी

इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने धमकी दी कि अगर जॉर्डन और मिस्र फिलिस्तीनियों लोगों को अपने यहां जगह नहीं देते हैं तो अमेरिका इन्हें दी जाने वाली मदद रोक देगा। ट्रम्प इस हफ्ते राजधानी वॉशिंगटन में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात करने वाले हैं।

ट्रम्प ने इससे पहले फॉक्स न्यूज से कहा कि अमेरिका के गाजा टेक ओवर के बाद फिलिस्तीनियों को वहां लौटने का हक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि वहां उनके पास बेहतर घर होंगे। दूसरे शब्दों में कहूं तो मैं उनके लिए एक स्थायी घर बनाने की बात कर रहा हूं।

तीन फेज में पूरी होगी सीजफायर डील

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल की बॉर्डर एरिया पर हमला कर 1200 लोगों का कत्ल कर दिया था। जबकि 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। इन लोगों की रिहाई को लेकर 19 जनवरी को कतर में हमास और इजराइल के बीच सीजफायर डील हुई थी।

इस डील में दोनों पक्षों को कैदियों के अदला बदली करनी है। यह डील तीन फेज में पूरी होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी। अभी तक पांच बार बंधकों की अदला बदली हो चुकी है।

पहला फेज:

  • 19 जनवरी से 1 मार्च तक गाजा में पूरी तरह से युद्धविराम रहेगा। हमास 33 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा। इजराइल रोजाना अपने एक बंधक के बदले 33 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। हर एक इजराइली महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहाई मिलेगी।

दूसरा फेजः

  • अगर पहले फेज के 16वें दिन, यानी 3 फरवरी तक सब कुछ ठीक रहा, तो दूसरे फेज की योजना पर बातचीत शुरू हो जाएगी। इस दौरान कोई भी हमला नहीं किया जाएगा। जिंदा बचे हुए बाकी बंधकों को रिहा किया जाएगा।
  • इजराइल 1 हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, इनमें लगभग 190 कैदी 15 साल से ज्यादा समय से सजा काट रहे हैं।

तीसरा फेजः

  • इस डील के आखिरी फेज में गाजा को दोबारा बसाया जाएगा। इसमें 3 से 5 साल का समय लगेगा। हमास के कब्जे में मारे गए बंधकों के शव भी इजराइल को सौंपे जाएंगे।

——————————————-

यह खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प का गाजा पर कब्जा कर रिसॉर्ट बनाने का प्लान:विरोध में सऊदी अरब, कहा- हम फिलिस्तीन के साथ, बेदखली बर्दाश्त नहीं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल यानी बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने गाजा पट्टी को अमेरिका के कंट्रोल में लेने के बात कही थी। ट्रम्प का कहना था कि अमेरिका गाजा प‌ट्टी पर कब्जा करेगा और वहां पर रिसॉर्ट सिटी बनाई जाएगी। यह पश्चिमी एशिया के लिए रोजगार और टूरिज्म का सेंटर बनेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fus-vs-hamas-donald-trump-on-gaza-ceasefire-deal-israel-134454089.html
#टरमप #क #धमक #हमस #शनवर #तक #सभ #बधक #रह #कर #नह #त #गज #म #सब #बरबद #ह #जएग #सजफयर #रदद #करन #सझव #दय
https://www.bhaskar.com/international/news/us-vs-hamas-donald-trump-on-gaza-ceasefire-deal-israel-134454089.html