0

ट्रम्प के परफ्यूम एड में बाइडेन की पत्नी का फोटो: तस्वीर पोस्ट कर ट्रम्प बोले- खुशबू ऐसी कि दुश्मन भी खुद को रोक न पाए

पेरिस2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रम्प ने जिल बाइडेन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बहुत बढ़िया बातचीत रही। - Dainik Bhaskar

ट्रम्प ने जिल बाइडेन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बहुत बढ़िया बातचीत रही।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच 7 दिसंबर को फ्रांस की राजधानी पेरिस में मुलाकात हुई थी। दोनों नेता यहां नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च की रीओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। कैथेड्रल चर्च को आग लगने के 5 साल बाद दोबारा तैयार किया गया है।

मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने जिल बाइडेन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो को ट्रम्प ने अपने परफ्यूम के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया था। इसके कैप्शन में ट्रम्प ने लिखा था- एक ऐसी खुशबू जिसका आपके दुश्मन भी विरोध न कर पाए।

ट्रम्प की इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर मीम भी बने। ऐसे ही एक मीम में लिखा था कि ऐसा इंसान मिले जो आपकी तरफ जिल की तरह देखे। इस मीम को ट्रम्प ने शेयर करते हुए लिखा कि- जिल बहुत अच्छी हैं। उनसे बहुत अच्छी बहुत बातचीत हुई।

नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च को जानिए नोट्रे डेम का निर्माण 1160 में शुरू हुआ था, जो कि 1260 तक चला। फ्रेंच गॉथिक आर्किटेक्ट का यह नायाब नमूना 69 मीटर ऊंचा है। इसके शिखर तक पहुंचने के लिए 387 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। यह चर्च ईसा मसीह की मां मैरी को समर्पित है। यहां नेपोलियन बोनापार्ट का राज्याभिषेक भी किया गया था।

नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल है। हर साल इसे देखने बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल है। हर साल इसे देखने बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

साल 1804 में इसी चर्च में नेपोलियन का राज्याभिषेक भी किया गया था।

साल 1804 में इसी चर्च में नेपोलियन का राज्याभिषेक भी किया गया था।

नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च को गॉथिक आर्किटेक्ट का बेहतरीन नमूना माना जाता है।

नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च को गॉथिक आर्किटेक्ट का बेहतरीन नमूना माना जाता है।

2019 की आग में पूरी तरह जल गया था पेरिस स्थित इस नोट्रेडम कैथेड्रल चर्च में साल 2019 में आग लग गई थी। इससे कैथेड्रल का शिखर पूरी तरह जल गया था। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसे फिर से बनवाने का वादा किया था। जिसका इसी साल 7 दिसंबर को पुनः उद्घाटन किया गया।

रीओपनिंग सेरेमनी में फ्रांस के साथ-साथ दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने हि

रीओपनिंग सेरेमनी में फ्रांस के साथ-साथ दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने हि

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क भी नोट्रे-डेम कैथेड्रल की रीओपनिंग में शामिल हुए।

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क भी नोट्रे-डेम कैथेड्रल की रीओपनिंग में शामिल हुए।

———————————————

यह खबर भी पढ़ें…

दावा- अमेरिका ने नहीं दीं खालिस्तानी आतंकी पन्नू की डिटेल्स:भारत ने मांगे थे फोन नंबर-बैंक डिटेल, अमेरिकी पुलिस ने कानून का हवाला दिया

अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की बैंक डिटेल और फोन नंबर की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस को एक सूत्र ने बताया कि भारत की नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अमेरिकी पुलिस से ये जानकारी मांगी थी, लेकिन कानून का हवाला देते हुए मना कर दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#टरमप #क #परफयम #एड #म #बइडन #क #पतन #क #फट #तसवर #पसट #कर #टरमप #बल #खशब #ऐस #क #दशमन #भ #खद #क #रक #न #पए
https://www.bhaskar.com/international/news/donald-trump-jill-biden-viral-photo-meme-reaction-joe-biden-134109733.html