0

ट्रम्प ने पुतिन-जेलेंस्की से बात की: बोले- जंग रोकने के लिए चर्चा जल्द शुरू होगी; रूसी राष्ट्रपति का ट्रम्प को मॉस्को आने का न्योता

वाशिंगटन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर जंग खत्म करने पर बातचीत की। ट्रम्प की पुतिन से लगभग डेढ़ घंटे बातचीत हुई।

ट्रम्प ने X पोस्ट में कहा- हमने अपनी टीमों को तुरंत बातचीत शुरू करने के लिए भी सहमति व्यक्त की है।

रॉयटर्स के मुताबिक ट्रम्प ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो, सीआईए के निदेशक जॉन रैटक्लिफ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज, एंबेसडेर और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को वार्ता का नेतृत्व करने का निर्देश दिया है।

क्रेमलिन के मुताबिक पुतिन और ट्रम्प ने लगभग डेढ़ घंटे तक टेलीफोन पर बात की और मुलाकात पर सहमति जताई। अपनी बातचीत के दौरान पुतिन ने ट्रम्प को मॉस्को आने का भी निमंत्रण दिया है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमी वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा- मेरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात हुई। इस बात पर जोर दिया कि दोनों देश मिलकर रूसी आक्रामकता को रोकने और एक स्थायी, विश्वसनीय शांति सुनिश्चित करने के लिए अपने अगले कदमों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।

28 सितंबर 2024 को न्यूयॉर्क में ट्रम्प और जेलेंस्की के मुलाकात की तस्वीर।

28 सितंबर 2024 को न्यूयॉर्क में ट्रम्प और जेलेंस्की के मुलाकात की तस्वीर।

रूस के साथ जमीन अदला-बदली को तैयार जेलेंस्की

एक दिन पहले 11 फरवरी को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन जंग रोकने के लिए रूस के साथ जमीन की अदला-बदली को तैयार हैं। ब्रिटिश अखबार द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा था कि यदि ट्रम्प, रूस और यूक्रेन को एक मंच पर लाने में सफल होते हैं तो यह मुमकिन है।

जेलेंस्की ने यह भी माना था कि बिना अमेरिकी मदद के वे जंग नहीं लड़ सकते। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो यह कहते हैं कि यूरोप, अमेरिका के बिना भी यूक्रेन की हिफाजत कर सकता है। लेकिन यह सच नहीं है। अमेरिका के बिना यूक्रेन की सुरक्षा संभव नहीं है।

रूसी जमीन पर 7 महीने से यूक्रेन का कब्जा यूक्रेन ने अगस्त 2024 में रूस के कुर्स्क पर हमला करके लगभग 1300 वर्ग किलोमीटर इलाके पर कब्जा कर लिया था। हालांकि रूस ने पलटवार किया और खोई हुई लगभग आधी जमीन को हासिल कर लिया है। हालांकि जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन का अभी भी एक बड़े रूसी इलाके पर कब्जा है। वह इसका इस्तेमाल रूस के साथ डील के लिए करेंगे।

जेलेंस्की ने कहा कि हम उनकी जमीन के बदले अपनी जमीन हासिल करेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि बदले में यक्रेन, रूस के कब्जे से कौन सा इलाका मांगेगा। जेलेंस्की ने इस सवाल के जवाब में कहा कि उनके लिए हर यूक्रेनी जमीन अहम है। फिलहाल उन्होंने किसी खास जगह के बारे में नहीं सोचा है।

रूस ने यूक्रेन के 5 इलाकों- 2014 में क्रीमिया, 2022 में डोनेट्स्क, खेरसॉन, लुगांस्क और जापोरीज्जिया पर कब्जा कर रखा है।

ट्रम्प 100 दिन के भीतर जंग रोकने की कोशिश में जुटे अमेरिका में ट्रम्प के शपथ लेने के बाद रूस-यूक्रेन जंग के समाप्त होने को लेकर चर्चा बढ़ गई है। चुनाव के दौड़ान ट्रम्प ने यह दावा किया था कि वे शपथ लेने के 24 घंटे के भीतर जंग रोक देंगे। पिछले महीने यूक्रेन में ट्रम्प के विशेष शांति दूत कीथ केलॉग ने कहा था कि उनका मकसद ट्रम्प प्रशासन के 100 दिन के भीतर जंग रोकना है।

जेलेंस्की ने कहा कि वे 14 फरवरी को म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात करेंगे। जेडी वेंस लंबे समय से यूक्रेन को जंग लड़ने के लिए मिल रहे अमेरिकी मदद की आलोचना करते रहे हैं। सत्ता में आने के बाद वे यूक्रेन पर जंग को रोकने का दबाव बना रहे हैं।

जंग रोकने के लिए सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं जेलेंस्की ट्रम्प ने 10 फरवरी को कहा था कि वह जल्द ही अपने विशेष दूत कीथ केलॉग को यूक्रेन भेजेंगे। उन्हें जंग रोकने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का काम सौंपा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जंग को जल्द रोकने पर जोर दे रहे हैं लेकिन जेलेंस्की किसी भी समझौते पर पहुंचने के लिए अमेरिका से कड़ी सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं।

जेलेंस्की को डर है कि बिना सुरक्षा गांरटी के रूस को फिर से संगठित होने और नए हमले के लिए हथियारबंद होने का वक्त मिल जाएगा। वे यूक्रेन-रूस बॉर्डर पर शांति सेना या फिर यूक्रेन की नाटो मेंबरशिप चाहते हैं।

जेलेंस्की ने यह भी कहा कि वे यूक्रेन को फिर से डेवलप करने के लिए अमेरिकी कंपनियों को आकर्षक ऑफर देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा- जो लोग यूक्रेन को बचाने में हमारी मदद करना चाहते हैं, उनके फायदे के लिए वे विस्तार से बातचीत को तैयार हैं।

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के पास यूरोप का सबसे बड़ा खनिज भंडार है। यह रूस के हाथों में जाना अमेरिका के हित में नहीं है। वे अमेरिकी कंपनियों को यहां निवेश करने का मौका दे सकते हैं ताकि यूक्रेन के लिए रोजगार भी पैदा हो और अमेरिकी कंपनियों को भी मुनाफा हो।

………………………………

रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

दावा- यूक्रेन जंग में 6 लाख रूसी सैनिकों की मौत:8 हजार टैंक्स भी बर्बाद हुए; कुर्स्क में यूक्रेन ने तीसरा पुल भी गिराया

रूस-यूक्रेन जंग में 6 लाख से ज्यादा रूसी सैनिकों की मौत हुई है। यूक्रेनी वेबसाइट कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक यूक्रनी सेना के जनरल स्टाफ ने बताया कि 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर हमले के बाद से 6,03,010 रूसी सैनिक अपनी जान गंवा चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fdonald-trump-talk-to-vladimir-putin-russia-ukraine-war-vladimir-zelensky-134463262.html
#टरमप #न #पतनजलसक #स #बत #क #बल #जग #रकन #क #लए #चरच #जलद #शर #हग #रस #रषटरपत #क #टरमप #क #मसक #आन #क #नयत
https://www.bhaskar.com/international/news/donald-trump-talk-to-vladimir-putin-russia-ukraine-war-vladimir-zelensky-134463262.html