0

ट्रम्प ने बाइडेन के 78 फैसले पलटे: क्लाइमेट डील से अमेरिका को बाहर किया; कनाडा और मेक्सिको पर फरवरी से 25% टैरिफ

वॉशिंगटन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रम्प सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। - Dainik Bhaskar

ट्रम्प सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार देर रात शपथ लेने के सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही ट्रम्प ने बाइडेन के 78 फैसलों को पलट दिया है। शपथ ग्रहण के बाद ट्रम्प कैपिटल वन एरिना पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों के सामने बाइडेन के फैसलों को पलटने समेत कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए।

इनमें अमेरिका को पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट से बाहर निकालने का फैसला भी शामिल हैं। ट्रम्प ने अपने पहले कार्यकाल में भी अमेरिका को इस एग्रीमेंट से बाहर किया था, जिसे बाद में बाइडेन ने पलट दिया था।

इसके बाद डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां भी उन्होंने कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए। इनमें 6 जनवरी की हिंसा के दोषियों को माफ और रिहा करने और विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका को बाहर निकालने का आदेश शामिल है।

इसके अलावा कनाडा और मेक्सिको पर फरवरी से 25% टैरिफ भी लगाया जाएगा।

ट्रम्प ने फैसलों को लोगों के सामने पढ़कर भी बताया।

ट्रम्प ने फैसलों को लोगों के सामने पढ़कर भी बताया।

नौकरियों में भर्ती और वर्क फ्रॉम होम पर रोक

डोनाल्ड ट्रम्प ने कार्यकारी आदेश जारी कर संघीय नौकरियों में भर्ती पर रोक लगा दी है। हालांकि सेना में होने वाली भर्तियों को इसमें छूट दी गई है।

ट्रम्प ने सभी संघीय कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करने का आदेश दिया है। उनके वर्क फ्रॉम होम पर रोक लगा दी है। ट्रम्प के सहयोगी इलॉन मस्क ने चुनाव के दौरान सिविल सेवकों की संख्या में कटौती और उनके वर्क फ्रॉम होम पर रोक लगाने की बात कही थी।

अपने पहले आदेश में बाइडेन के 78 फैसलों को पलटने के साथ ही क्यूबा को फिर से आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों की लिस्ट में डाल दिया। बाइडेन ने इसी महीने क्यूबा को इस लिस्ट से बाहर किया था। ट्रम्प ने दवाओं की कीमतों के कम करने वाले आदेश को भी पलट दिया है।

इसके अलावा ट्रम्प ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करने वाले आदेश पर भी साइन किए।

कैपिटल वन एरिना में ट्रम्प के साथ पत्नी मेलानिया, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी ऊषा भी मौजूद थी।

कैपिटल वन एरिना में ट्रम्प के साथ पत्नी मेलानिया, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी ऊषा भी मौजूद थी।

पेरिस एग्रीमेंट और विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका बाहर

डोनाल्ड ट्रम्प ने पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका को बाहर कर लिया है। ट्रम्प कोविड-19 के समय से WHO की आलोचना करते रहे हैं। ट्रम्प ने जुलाई 2020 में भी अमेरिका को औपचारिक तौर पर WHO से बाहर कर लिया था।

उन्होंने इसके पीछे कोविड-19 को फैलने से रोकने में WHO की विफलता को वजह बताया है। इसके अलावा ट्रम्प ने कहा कि वे 1 फरवरी से कनाडा और मेक्सिको पर नये टैरिफ लागू करेंगे। ट्रम्प ने बताया कि वे पड़ोसियों पर 25% टैरिफ लगाएंगे।

ट्रम्प ने फिलहाल चीन पर टैरिफ लगाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

ट्रम्प ने फिलहाल चीन पर टैरिफ लगाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

ट्रम्प बोले- अमेरिका को फिर महान बनाएंगे

शपथ के बाद ट्रम्प ने 30 मिनट तक देश को संबोधित भी किया। अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा, ‘अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू हो रहा है। इस दिन से हमारा देश फिर समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा। मैं बहुत ही सरलता से अमेरिका को सबसे पहले रखूंगा। हमारी सुरक्षा बहाल होगी। न्याय के तराजू को फिर संतुलित किया जाएगा। हम फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे।’

———————–

ट्रम्प से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

8 साल की उम्र में करोड़पति बन गए थे ट्रम्प:फेमस होने के लिए ब्यूटी कॉन्टेस्ट खरीदे, भाई की मौत पर जिंदगीभर के लिए शराब छोड़ी

तारीख- 20 जनवरी, 2025

जगह – कैपिटल हिल, वॉशिंगटन

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा-

मैं पूरी ईमानदारी से शपथ लेता हूं कि मैं सभी विदेशी और घरेलू दुश्मनों से अमेरिका के संविधान की हिफाजत करूंगा। मैं इसके प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखूंगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fpresident-trump-overturned-78-decisions-of-biden-134330586.html
#टरमप #न #बइडन #क #फसल #पलट #कलइमट #डल #स #अमरक #क #बहर #कय #कनड #और #मकसक #पर #फरवर #स #टरफ