वॉशिंगटन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको पर लगने वाला टैरिफ एक महीने के लिए टाल दिया है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया। ट्रम्प ने कनाडा के साथ मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाया था।
ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने मेक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम के साथ बातचीत की है। यह बातचीत बहुत अच्छी थी। वे अमेरिका में अवैध ड्रग्स सप्लाई को रोकने के लिए यूएस-मेक्सिको की सीमा पर तुरंत 10,000 सैनिकों की तैनाती करने पर सहमत हो गईं हैं।
ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने मेक्सिको के राष्ट्रपति से बातचीत से पहले कनाडाई पीएम से बातचीत की है। अब कुछ देर बाद वे फिर से ट्रूडो से बातचीत करेंगे। उन्होंने ट्रूडो पर आरोप लगाया कि कनाडा में अमेरिकी बैंकों को खोलने या फिर व्यापार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
ट्रम्प के फैसला टालने को मेक्सिको राष्ट्रपति ने जीत बताया मेक्सिको की राष्ट्रपति शिनबाम ने एक प्रेस ब्रीफिंग में इसकी जानकारी दी। शिनबाम जब प्रेस ब्रीफ को संबोधित करने पहुंचीं तो वहां उनका स्वागत तालियों से हुआ। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने उनका सोशल मीडिया पोस्ट देखा है? ट्रम्प टैरिफ टालने पर राजी हो गए हैं। उन्होंने ट्रम्प के फैसले के बदलने को मेक्सिको की जीत बताया।
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने ट्रम्प से बातचीत के बाद प्रेस को संबोधित किया।
शिनबाम ने अमेरिका को हथियारों की सप्लाई पर लगाम लगाने को कहा शिनबाम ने बताया कि ट्रम्प से उनकी बातचीत 35 से 40 मिनट तक चली। इस दौरान उन्होंने अमेरिका से मेक्सिको में सप्लाई होने वाले खतरनाक हथियारों की सप्लाई को लेकर शिकायत की। शिनबाम ने कहा कि ये हथियार आपराधिक गुटों के हाथ लग चुके हैं, जिसकी वजह से उनकी ताकत बढ़ गई है।
शिनबाम ने कहा कि वे चाहती हैं कि अमेरिका ऐसे हथियारों की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए काम करे। ट्रम्प ने इस पर सहमति जताई। शिनबाम ने कहा-
ट्रम्प चाहते हैं कि मेक्सिको के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा कम हो। मैंने उनसे कहा कि यह वास्तव में घाटा नहीं है। हम वाणिज्यिक भागीदार हैं। इस पर ट्रम्प ने कहा कि चीन और बाकी देशों के साथ प्रतिस्पर्धा जारी रखने के लिए टैरिफ लगाना जरूरी है।
टैरिफ वॉर थमने से मेक्सिको को राहत राष्ट्रपति शिनबाम ने बताया कि वह और ट्रम्प बातचीत जारी रखने पर सहमत हैं, लेकिन दोनों नेताओं के बीच फिलहाल कोई बैठक तय नहीं है। CNN के मुताबिक ट्रम्प का टैरिफ वॉर को कुछ समय के लिए ही रोकना मेक्सिको के लिए राहत भरा फैसला है।
मेक्सिको अमेरिका का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। यह देश करीब 80% चीजों की सप्लाई के लिए अमेरिका पर निर्भर है।
अमेरिका-मेक्सिको से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
ट्रम्प के टैरिफ बढ़ाने की धमकी पर मेक्सिको की चेतावनी:राष्ट्रपति बोलीं- 4 लाख अमेरिकी नौकरी खो देंगे; बॉर्डर सील करने का कोई इरादा नहीं
मेक्सिको ने डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ वाले बयान पर चेतावनी दी है। राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि अगर अमेरिका, मेक्सिको पर टैरिफ बढ़ाता है तो वे भी जवाब के तौर पर टैरिफ बढ़ाएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Ftrump-delays-tariffs-on-mexico-for-30-days-134408830.html
#टरमप #न #मकसक #पर #टरफ #दन #क #लए #टल #कह #पडस #दश #डरगस #क #सपलई #रकन #क #लए #बरडर #पर #हजर #सनक #भजग
https://www.bhaskar.com/international/news/trump-delays-tariffs-on-mexico-for-30-days-134408830.html