0

ट्रम्प सरकार का एक महीना, 16 फैसले: पहले दिन बाइडेन के 78 आदेश पलटे, दुनियाभर में जैसे-को-तैसा टैक्स लगाया; भारतीयों को जंजीरों में डिपोर्ट किया

  • Hindi News
  • International
  • Trump Administrations First Month H1B Visa, Reciprocal Tariff, Illegal Immigrants Deportation

वॉशिंगटन डीसी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका में ट्रम्प सरकार का 1 महीना पूरा हो चुका है। राष्ट्रपति बनते ही ट्रम्प ने 100 से ज्यादा एग्जीक्यूटिव ऑर्डस पर दस्तखत कर इतिहास बना दिया था। उन्होंने बाइडेन के 78 आदेशों को पलट दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अगले 30 दिन में कई ऐसे फैसले लेना जारी रखा। उन्होंने दुनिया में रेसिप्रोकल (जैसे को तैसा) टैरिफ लगाने का ऐलान किया। वहीं, भारत समेत कई देशों के अवैध अप्रवासियों को जंजीरों में डिपोर्ट किया।

स्टोरी में ट्रम्प के ऐसे 20 अहम फैसलों के बारे में जानेंगे जिनका भारत समेत दुनियाभर पर असर पड़ा…

ट्रम्प ने राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद कई एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत किए।

ट्रम्प ने राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद कई एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत किए।

20 जनवरी- पहला दिन

1. बाइडेन के 78 फैसलों को पलटा शपथ लेने के सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही बाइडेन के 78 फैसलों को पलट दिया। इसमें कैपिटल राइट के दोषियों को माफ करने, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सदस्यता से अमेरिका के बाहर निकालने, दवाओं की कीमत कम करने जैसे आदेश शामिल थे।

2. जन्मजात नागरिकता कानून को खत्म करने का आदेश दिया ट्रम्प ने उन माता-पिता के बच्चों को जन्मजात नागरिकता देने से इनकार करने का आदेश दिया जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं या फिर अस्थायी वीजा लेकर रह रहे हैं। उनके इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी गई है।

3. गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदला ट्रम्प ने ‘मेक्सिको की खाड़ी’ का नाम बदलकर ‘अमेरिका की खाड़ी’ करने का ऐलान किया। दरअसल, ट्रम्प का मानना है कि इस इलाके में अमेरिका की ज्यादा मौजूदगी है। अमेरिका इस इलाके में सबसे ज्यादा एक्टिविटी करता है, इसलिए ये जगह अमेरिका की है।

21 जनवरी- दूसरा दिन

1. कई देशों से आने वाले रिफ्यूजियों की फ्लाइट कैंसिल की ट्रम्प ने रिफ्यूजी रिसेटलमेंट प्रोग्राम कैंसिल कर दिया। इससे अलग-अलग देशों में हजारों की संख्या में शरणार्थी फंस गए। इन शरणार्थियों को अमेरिका में शरण की मंजूरी मिल गई थी।

2. H1B वीजा बंद नहीं करने का ऐलान किया ट्रम्प ने H1B वीजा बंद नहीं करने की ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका को जो टैलेंट चाहिए, वह इस वीजा प्रोग्राम से ही मिल सकता है। अमेरिका को टैलेंट की जरूरत है। हमें सिर्फ इंजीनियर ही नहीं चाहिए, अन्य जॉब्स के लिए भी बेस्ट प्रोफेशनल्स चाहिए। ये अमेरिकियों को ट्रेनिंग भी देंगे।

23 जनवरी- चौथा दिन

1. जेलों में बंद ट्रांसवुमन को पुरुषों की जेल में रखे जाने का आदेश दिया

ट्रम्प ने देश में सिर्फ दो जेंडर पुरुष और महिला होने का ऐलान किया। ट्रम्प ने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रांसजेंडर समुदाय के खिलाफ बयान दिए थे।

24 जनवरी- पांचवां दिन

1. दुनियाभर में विदेशी मदद पर रोक

ट्रम्प प्रशासन ने इजराइल, मिस्र और फूड प्रोग्राम को छोड़कर विदेशी देशों को मिलने वाली सभी मदद पर 90 दिनों के लिए रोक लगा दी। इस आदेश के बाद दुनियाभर में स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास, रोजगार जुड़े कई प्रोजेक्ट्स के बंद होने का खतरा बढ़ गया है।

25 जनवरी- छठा दिन

1. फिलिस्तीनियों को जॉर्डन और मिस्र में बसाने का प्रस्ताव दिया

ट्रम्प ने गाजा से फिलिस्तीनी लोगों को शिफ्ट करके मिस्र, जॉर्डन और अरब देशों में बसाने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि गाजा में लगभग सब कुछ बर्बाद हो चुका है और लोग वहां मर रहे हैं। इसलिए मैं कुछ अरब देशों के साथ मिलकर गाजा के लोगों को किसी और जगह पर बसाना चाहता हूं, जहां वो शांति से रह सकें।

29 जनवरी- 10वां दिन

1. ट्रम्प ने पहला बिल साइन किया

ट्रम्प ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बिल लैकेन रिले एक्ट पर साइन किया। यह कानून फेडरल अधिकारियों को उन अवैध अप्रवासियों को हिरासत में लेकर डिपोर्ट करने का अधिकार देता है, जो किसी क्रिमिनल एक्टिविटी में शामिल हैं।

1 फरवरी- 14वां दिन

1. चीन, कनाडा, मेक्सिको पर टैरिफ लगाया

ट्रम्प ने 1 फरवरी को कनाडा और मेक्सिको पर 25% और चीन पर एक्स्ट्रा 10% टैरिफ लगा दिया। इसे लेकर उन्होंने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए। हालांकि 4 फरवरी को उन्होंने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने का आदेश 30 दिन तक के लिए टाल दिया।

4 फरवरी- 16वां दिन

1. 104 अवैध अप्रवासी भारतीय नागरिकों को मिलिट्री फ्लाइट से भेजा

ट्रम्प ने 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को मिलिट्री फ्लाइट से रवाना किया। यह पहली बार हुआ जब अमेरिका अप्रवासियों को भेजने के लिए सैन्य विमान का इस्तेमाल किया। इन लोगों के हाथ में हथकड़ी और बेड़ियां लगीं हुईं थीं। इसे लेकर भारत की संसद तक में हंगामा मचा।

6 फरवरी- 18वां दिन

1. ICC पर प्रतिबंध लगाया

ट्रम्प ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया। उन्होंने ये कदम इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के खिलाफ ICC की तरफ से जारी अरेस्ट वारंट के बाद उठाया।

10 फरवरी- 22वां दिन

1. स्टील और एल्यूमीनियम के आयात पर 25% टैरिफ लगाया

ट्रम्प ने स्टील और एल्यूमीनियम के सभी आयातों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया।

2. विदेशों में भ्रष्टाचार विरोधी कानून स्थगित किया

ट्रम्प ने करीब 50 साल पुराने फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेस एक्ट (FCPA) को निलंबित कर दिया। इससे अमेरिकियों के लिए विदेशों में व्यापार के लिए रिश्वत देना अपराध नहीं रहेगा। ट्रम्प के इस फैसले का भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी के मामले पर भी असर पड़ सकता है।

13 फरवरी- 25वां दिन

1. मोदी से मिलने से दो घंटे पहले दुनियाभर में जैसे को तैसा टैक्स लगाने का ऐलान

ट्रम्प ने PM मोदी से मुलाकात के 2 घंटे पहले भारत समेत सभी देशों पर जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने का ऐलान किया है। रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा।

ट्रम्प ने टैरिफ लगाने से जुड़े एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत कर दिया है।

ट्रम्प ने टैरिफ लगाने से जुड़े एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत कर दिया है।

18 फरवरी- 30वां दिन

1. यूक्रेन जंग को खत्म करने के लिए बातचीत शुरू

यूक्रेन जंग को खत्म करने के लिए सऊदी अरब में रूस से बातचीत शुरू हुई। शांति की बहाली के लिए दोनों पक्षों ने टीम के गठन पर सहमति जताई।

ट्रम्प से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प ने सभी देशों पर जैसे को तैसा टैरिफ लगाया:बोले- भारत टैरिफ लगाने में सबसे ऊपर; मोदी से मुलाकात के 2 घंटे पहले ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने PM मोदी से मुलाकात के 2 घंटे पहले भारत समेत सभी देशों पर जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने का ऐलान किया है। रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Ftrump-administrations-first-month-h1b-visa-reciprocal-tariff-illegal-immigrants-deportation-134510318.html
#टरमप #सरकर #क #एक #महन #फसल #पहल #दन #बइडन #क #आदश #पलट #दनयभर #म #जसकतस #टकस #लगय #भरतय #क #जजर #म #डपरट #कय
https://www.bhaskar.com/international/news/trump-administrations-first-month-h1b-visa-reciprocal-tariff-illegal-immigrants-deportation-134510318.html