किन्नर प्रियंका ने आरोप लगाया कि उसके परिजन ही उसे परेशान कर रहे हैं।
इंदौर में रहने वाली एक किन्नर को अपने ही परिवार से यातनाएं झेलना पड़ रही है। परिवार के सदस्य उसे उसकी बिरादरी में भेजने के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। इस पर उसने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह से शिकायत की।
.
प्रियंका नामक किन्नर ने बताया कि वह पढ़ी-लिखी है और जॉब भी करती है लेकिन उसके परिवार के लोग उसे किन्नर बिरादरी में भेजने के लिए परेशान कर रहे हैं। घर वालों ने उसका खाना-पीना बंद कर दिया है। अब उसके कमरे की बिजली भी काट दी है।
इस वजह से अब वो अंधेरे में रहने को मजबूर है। उसे किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है। भाई भी मारपीट करता है। कलेक्टर आशीष सिंह ने एसडीएम को इस मामले में जांच के आदेश दिए है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा उसकी मदद की जाएगी।
फीस नहीं जमा करने पर बच्चों ने छोड़ी पढ़ाई जनसुनवाई में दो मासूम बच्चों ने भी अपनी समस्याएं बताई और मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि माता-पिता का निधन हो चुका है और वे बुआ के पास रहते हैं। यहां आर्थिक तंगी की वजह से ना पढाई कर पा रहे है और न ही ठीक से भोजन मिल रहा है। स्कूल में फीस नहीं जमा करने की वजह से करीब एक माह से उन्होंने स्कूल जाना भी छोड़ दिया है। कलेक्टर ने उन्हें शासन की योजना का लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया है। जनसुनवाई में कई लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
#टरसजडर #क #बरदर #म #भजन #पर #अड़ #परजन #कलकटर #स #कह #खनपन #बद #कर #कमर #क #लइट #कट #द #भई #करत #ह #मरपट #Indore #News
#टरसजडर #क #बरदर #म #भजन #पर #अड़ #परजन #कलकटर #स #कह #खनपन #बद #कर #कमर #क #लइट #कट #द #भई #करत #ह #मरपट #Indore #News
Source link