0

ट्रांसपोर्ट नगर में ग्रीन बेल्ट की जमीन से हटाया अतिक्रमण: अलसुबह पहुंचा नगर निगम अमला, पांच दुकानों पर जेसीबी चली – Dewas News

देवास में रविवार सुबह नगर निगम की टीम ने जेसीबी से रसूलपुर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में ग्रीन बेल्ट की जमीन से अतिक्रमण हटाया। यहां पर बनी हुई पांच दुकानों को नगर निगम ने जमींदोज किया। जानकारी के अनुसार ग्रीन बेल्ट की जमीन पर काफी समय से दुकानें बन

.

दो दिन पहले भी इसी क्षेत्र से एक अतिक्रमण हटाया गया था। इसके बाद आज सुबह नगर निगम की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर पक्का अतिक्रमण हटाया गया।

बिना सूचना देकर तोड़ी दुकानें संजय राठौर निवासी राजाराम नगर ने बताया कि मैने तीन वर्ष पहले यहां दुकानें खरीदी थीं। यहां पर हमारी पांच दुकानें थी हमारा ट्रांसपोर्ट का काम था। एक दिन पहले सूचना दी गई थी। आज बिना सूचना दिए सुबह 6 बजे आकर अमले ने सारी दुकानें तोड़ दी। हम बेरोजगार हो गए।

#टरसपरट #नगर #म #गरन #बलट #क #जमन #स #हटय #अतकरमण #अलसबह #पहच #नगर #नगम #अमल #पच #दकन #पर #जसब #चल #Dewas #News
#टरसपरट #नगर #म #गरन #बलट #क #जमन #स #हटय #अतकरमण #अलसबह #पहच #नगर #नगम #अमल #पच #दकन #पर #जसब #चल #Dewas #News

Source link