0

ट्रांसफॉर्मर जलने से निवाड़ी के ढिल्ला में बिजली गुल: गांववाले बोले- शिकायत के बाद भी बिजली कंपनी के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान – Niwari News

निवाड़ी जिले के ढिल्ला गांव में दो दिन से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है, लेकिन शिकायत के बाद भी बिजली कंपनी के अधिकारी इसे नहीं सुधरवा रहे। इससे गांववालों में आक्रोश है।

.

गांव के कमलेश झा ने बताया कि इस ट्रांसफॉर्मर से पूरे गांव में बिजली सप्लाई होती है, लेकिन गांव में अवैध रूप से चल रहे मोटर पंपों और अन्य लोड की वजह से ट्रांसफॉर्मर जल गया। इससे पूरे गांव की बिजली ठप हो गई। गांववालों ने बताया कि अगले माह बच्चों की परीक्षाएं होने वाली हैं, लेकिन गांव में बिजली नहीं होने से बच्चे रात में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।

#टरसफरमर #जलन #स #नवड़ #क #ढलल #म #बजल #गल #गववल #बल #शकयत #क #बद #भ #बजल #कपन #क #अधकर #नह #द #रह #धयन #Niwari #News
#टरसफरमर #जलन #स #नवड़ #क #ढलल #म #बजल #गल #गववल #बल #शकयत #क #बद #भ #बजल #कपन #क #अधकर #नह #द #रह #धयन #Niwari #News

Source link