0

ट्रेंचिंग ग्राउंड पर ज्यादा कचरा नष्ट करने लगेगी दूसरी यूनिट – Betul News

नगर के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर चार दशकों से अधिक समय से डाले जा रहे शहर के कचरे को तेजी से नष्ट करने के लिए अब ट्रेंचिंग ग्राउंड पर 300 टन प्रति दिन की क्षमता वाली दूसरी यूनिट और ट्रॉमिल मशीन लगाई जाएगी। इस मशीन के लगने के बाद 600 टन प्रतिदिन के हिसाब स

.

लेगेसी वेस्ट नष्ट करने के ठेके पर काम कर रही नोएडा की ईकोस्टन कंपनी के मैनेजर हेमंत अहिरवार ने बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा तेजी से नष्ट करने के लिए यहां पर दूसरी यूनिट लगाई जा रही है।

पूरे शहर के 33 वार्डों के 27 हजार मकानों और 4 हजार दुकानों से हर दिन निकाला जाने वाला कचरा 8 एकड़ ट्रेंचिंग ग्राउंड पर फेंका जाता है। 40 साल से अधिक समय से कचरा डाले जाने के कारण यहां पर 1 लाख 33 हजार टन कचरा जमा हो गया है। अब इस 8 एकड़ जमीन में से कचरा निकालकर नष्ट करने के लिए 5 करोड़ के लेगेसी वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। अब तक यहां पर 300 टन प्रतिदिन की क्षमता वाली ट्रॉमिल मशीन लगी थी। जिसके कारण कचरा नष्ट करने का काम बेहद धीमी गति से चल रहा था। लेकिन अब इस काम की रफ्तार बढ़ाने यहां पर दूसरी 300 टन प्रति दिन की क्षमता वाली यूनिट कन्वेयर बेल्ट और ट्रॉमिल मशीन के साथ लगाई जाएगी। इससे यहां पर हर दिन 600 टन कचरा नष्ट किया जा सकेगा। तेजी से कचरे का ट्रीटमेंट किया जाएगा। नपा एई नीरज धुर्वे ने बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा नष्ट तेजी से कचरे के लिए ठेका कंपनी की ओर से प्रक्रिया की जा रही है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbetul%2Fnews%2Fthe-second-unit-will-start-destroying-more-waste-at-the-trenching-ground-134495117.html
#टरचग #गरउड #पर #जयद #कचर #नषट #करन #लगग #दसर #यनट #Betul #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/betul/news/the-second-unit-will-start-destroying-more-waste-at-the-trenching-ground-134495117.html