0

ट्रेंचिंग ग्राउंड पर रोज 20 टन कचरा डंप हो रहा: बड़वानी में लोग बोले- बदबू-गंदा पानी घरों तक आ रहा, बीमारियों का डर – Barwani News

डीआरपी लाइन रोड पर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड।

बड़वानी में नगरपालिका का ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गया है। डीआरपी लाइन रोड पर स्थित इस ग्राउंड में शहर के 24 वार्डों से रोजाना 20 टन से अधिक कचरा डाला जा रहा है। गीले और सूखे कचरे का उचित प्रबंधन न होने से यह स

.

स्थिति इतनी भयावह है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड से 50 फीट की दूरी तक खड़ा होना मुश्किल हो गया है। सड़े कचरे से निकलने वाला दूषित पानी आसपास के घरों तक पहुंच रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

लोग बोले- कचरे की वजह यहां दिनभर कुत्ते जमा रहते हैं

भगवान नगर कॉलोनी के निवासी सुमेरसिंह बडोले के अनुसार, कॉलोनी में रहने वाले छोटे बच्चों और परिवारों को आवारा कुत्तों का भी सामना करना पड़ रहा है, जो कचरे की वजह से यहां जमा रहते हैं।

डीआरपी लाइन के पास रहने वाले लोग कचरे ढेर से परेशान हैं।

जगह कम होने से कचरा सड़क पर फैल रहा है

स्थानीय निवासी नमृता मुजाल्दे और मनोहर सिंह चौहान का कहना है कि लगातार बढ़ते कचरे के ढेर से अब डंपिंग के लिए जगह भी कम पड़ने लगी है। नगरपालिका प्रशासन की ओर से इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यदि जल्द ही इस स्थिति में सुधार नहीं किया गया, तो आसपास के निवासियों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। कम जगह के कारण सड़क पर ही कचरा आ रहा है जिसके कारण निकलना भी मुश्किल हो रहा है।

बदबू से लोग परेशान-कचरा उड़कर घर तक पहुंच रहा

रहवासी सुशीला जमरे का कहना है कि यहां 12 महीने दुर्गंध बनी रहती है। कचरा उड़कर घर में आता है। बच्चे बाहर खेल नहीं पाते हैं। बार-बार शिकायत भी करते हैं लेकिन नतीजा शून्य है। कोई भी ध्यान नहीं देता और इसी हालत में करीब 15 से 20 कॉलोनी के रहवासी रहने को मजबूर हो गए हैं।

कचरा उड़कर कर लोगों के घरों और सड़क तक पहुंच रहा है।

कचरा उड़कर कर लोगों के घरों और सड़क तक पहुंच रहा है।

रहवासी बोले- कई बार शिकायत की, लेकिन नहीं हुई सुनवाई

रहवासी सचिन ने बताया कि कुछ वर्षों से नगर पालिका के ट्रेचिंग ग्राउंड में डाले जाने वाले कचरे से परेशान है। नगर पालिका के कचरा वाहनों के चालक ट्रेचिंग ग्राउंड में अंदर तक जाकर कचरा खाली नहीं करते हैं। मनमानी करते हुए रोड के किनारे कचरा खाली किया जा रहा है। इससे गंदगी फैल रही है।

स्थानीय महिलाओं ने कहा- कचरे का गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है।

स्थानीय महिलाओं ने कहा- कचरे का गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है।

यहां से निकलना दूभर हो गया है। प्रतिदिन यहां से कॉलोनी वासी आवाजाही करते हैं। ऐसे में ट्रेचिंग ग्राउंड के कचरे से रवासियों को बदबू के साथ ही आवाजाही में भी दिक्कत उठानी पढ़ती है। साथ ही बीमारी फैलने का भय भी सता रहा है। इसको लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं। मगर कुछ नहीं होता घर के लोग बीमार हो रहे हैं। कई सालों से शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। हम लोग काफी परेशान हैं।

ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरे के ढेर लग गए हैं।

ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरे के ढेर लग गए हैं।

विधायक बोले- शहर से बाहर होना चाहिए ट्रेचिंग ग्राउंड

बड़वानी विधायक राजन मंडलोई ने बताया कि ट्रेचिंग ग्राउंड शहर से बाहर होना चाहिए। यह टीचिंग ग्राउंड बहुत पुराना है। ट्रेचिंग ग्राउंड के आसपास बहुत सारी कॉलोनी है और रहवासी इलाका बन चुका है। यहां के रहवासियों को काफी दिक्कत होती है। यहां से ट्रेचिंग ग्राउंड हटाकर शहर से बाहर किया जाए इसको लेकर नगर पालिका से चर्चा की जाएगी।

डेली कचरा डंप होने से लोग इसकी बदबू से भी परेशान हैं।

डेली कचरा डंप होने से लोग इसकी बदबू से भी परेशान हैं।

नपा अध्यक्ष बोलीं- जैसे नई जमीन मिलेगी, ट्रेचिंग ग्राउंड शिफ्ट करेंगे

नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी चौहान ने बताया कि ट्रेचिंग ग्राउंड को लेकर नगर वासियों की शिकायत लगातार हमारे पास भी आ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने कलेक्टर को लिखित में आवेदन भी दिया है। और नई जगह जमीन आवंटन की बात रखी है।

हमें नई जमीन जैसे ही आवंटित होती है, हम वहां पर ट्रेचिंग ग्राउंड को शिफ्ट कर देंगे। हमें भी हमारे नगर की जनता का पूरा ध्यान है। जमीन आवंटन को लेकर हम लगातार लगे हुए हैं। जैसे ही जमीन मिलेगी इसे वहां से हटकर अन्य जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा।

#टरचग #गरउड #पर #रज #टन #कचर #डप #ह #रह #बडवन #म #लग #बल #बदबगद #पन #घर #तक #आ #रह #बमरय #क #डर #Barwani #News
#टरचग #गरउड #पर #रज #टन #कचर #डप #ह #रह #बडवन #म #लग #बल #बदबगद #पन #घर #तक #आ #रह #बमरय #क #डर #Barwani #News

Source link