कलेक्टर और CEO के साथ ट्रेनी प्रशासनिक अधिकारी।
सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई टाइम लिमिट की बैठक में ट्रेनी IAS भी शामिल हुए। उन्होंने बैठक की कार्रवाई को समझा। साथ ही उन्हें जिले में संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी गई।
.
बता दें कि इस समय जिले में ट्रेनी IAS आए हुए हैं। पहले दिन उन्होंने अस्पताल का भ्रमण किया था। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, डिप्टी कलेक्टर जिया फातिमा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह सहित समस्त जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा की गई। इस दौरान ‘डी’ रैंक वाले विभाग जिनमें खाद्य विभाग, श्रम, जनसंपर्क, जल संसाधन, पिछड़ा वर्ग, जनजातीय कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अनुसूचित जाति विभागों को अपनी रैंक में सुधार के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार ‘सी’ रैंक वाले विभागों को भी अपनी रैंकिंग में सुधार के निर्देश दिये गये। कलेक्टर द्वारा समय सीमा बैठक से संबंधित लंबित पत्रों की बिंदुवार समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान जिले के भ्रमण पर आये हुए प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा उन्हें समय सीमा बैठक की प्रक्रिया, जनसुनवाई, सीपीग्राम, समाधान ऑनलाईन, न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। गुना जिले में नवाचार के रूप में किये जाने वाले कार्य, कमिंग इवेंट एवं रनिंग इवेंट से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को जनसंपर्क विभाग से संबंधित कार्य, समाचार पत्रों की कतरन, निगेटिव न्यूज संधारण और प्रक्रिया की जानकारी से अवगत कराया गया।
पहले दिन जिला अस्पताल के भ्रमण पर पहुंचे थे ट्रेनी IAS
इसी तरह 15 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित होने वाले धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थित प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा प्रश्नों के माध्यम से अपनी शंकाओं का समाधान किया। साथ ही पहले दिन किए गए भ्रमण के संबंध में अपने अनुभव शेयर किए।
#टरन #IAS #सख #रह #परशसन #क #बरकय #कलकटरट #म #जनसनवई #टइम #लमट #बठक #क #बर #म #बतय #यजनओ #क #जनकर #द #Guna #News
#टरन #IAS #सख #रह #परशसन #क #बरकय #कलकटरट #म #जनसनवई #टइम #लमट #बठक #क #बर #म #बतय #यजनओ #क #जनकर #द #Guna #News
Source link