बालाघाट। मुख्यालय से लगे कोसमी पंचायत क्षेत्र में 9 जनवरी को कोसमी बालाजी नगर में एक हम्माल की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्रामीण थाना अंतर्गत कोसमी वार्ड 1 निवासी 55 वर्षीय चैनसिंह पिता दादू लाल टेकाम के रूप में की
.
बताया जाता है कि चैनसिंह टेकाम पहले हम्माली करता था। तबीयत खराब होने के चलते, वह विगत 6-7 महीनो से कम पर नहीं जा रहा था। गुरुवार को सुबह चैनसिंह चाय पीने निकला था। जिसके बाद परिजनों को उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत की खबर मिली।
यह, दुर्घटना है या आत्महत्या, यह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि दामाद मोईन सावनकर का कहना है कि यह दुर्घटना है। चूंकि जहां चैनसिंह का घर है, उसके पास से गुजरने वाली पटरी से ही, अक्सर चैनसिंह पटरी पार कर आते-जाते थे। गुरुवार को भी वह घर से सुबह निकलने के बाद चाय पीकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए।
फिहहाल पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है, मामल में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। ग्रामीण थाना पुलिस का कहना है, मामले की छानबीन के बाद ही कहा जा सकता है कि यह आत्महत्या है या हादसा।
#टरन #क #चपट #म #आन #स #हममल #क #मत #सबह #चय #पन #नकल #थ #घर #स #पटर #क #पस #पड #मल #लश #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#टरन #क #चपट #म #आन #स #हममल #क #मत #सबह #चय #पन #नकल #थ #घर #स #पटर #क #पस #पड #मल #लश #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link