डॉक्टर का शव शनिवार दोपहर को रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
खंडवा में मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। स्टाफ के मुताबिक वे कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। उनका शव शनिवार दोपहर को आंगन ढाबा के पीछे रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया।
.
डॉक्टर द्वारका प्रसाद गोत्रे 2018 में कॉलेज की शुरुआत से ही खंडवा में पदस्थ थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज का स्टाफ पहुंचा। रामेश्वर चौकी प्रभारी सुभाष नावड़े ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर डिप्रेशन के चलते सुसाइड करना सामने आया है। सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
डॉक्टर की मौत की खबर सुनकर मेडिकल कॉलेज का स्टाफ जिला अस्पताल पहुंच गया।
बड़वानी के राजपुर के रहने वाले थे इधर, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. रणजीत बडौले ने बताया कि डॉ. द्वारका प्रसाद गोत्रे केमिस्ट्री विभाग में डेमोंस्ट्रेटर (प्रदर्शक) के पद पर ज्वाइन हुए थे। वे बड़वानी जिले के राजपुर क्षेत्र के रहने वाले थे। मेडिकल कॉलेज परिसर में परिवार के साथ रहते थे। परिवार वालों का कहना हैं कि वे लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहे थे।
#टरन #क #समन #कद #मडकल #कलज #क #परफसर #खडव #म #रलव #टरक #पर #मल #शव #परजन #बलडपरशन #म #चल #रह #थ #Khandwa #News
#टरन #क #समन #कद #मडकल #कलज #क #परफसर #खडव #म #रलव #टरक #पर #मल #शव #परजन #बलडपरशन #म #चल #रह #थ #Khandwa #News
Source link