सतना जीआरपी के गिरफ्त में चोर गिरोह के सरगना ने कई राज उगले है। उसने अपनी गैंग के मेम्बर्स के नाम तो गिनाए ही, साथ में उसकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद किया गया।
.
जानकारी के मुताबिक सतना जीआरपी के हाथ लगे चलती ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले प्रयागराज के आरोपी राजू कुशवाहा को रिमांड में लिया था। इस दौरान उससे हुई पूछताछ में पुलिस के हाथ कुछ और सुराग भी लगे हैं। उसकी निशानदेही पर जीआरपी ने सोने की चेन और सोने की अंगूठियों समेत लगभग 1 लाख 80 हजार का माल बरामद किया है।
एक को जेल भेजा, दो कि तालाश जारी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि चलती ट्रेनों में वारदात को अंजाम देने में उसके साथ दीपक पटेल और आकाश तिवारी भी शामिल रहते थे। वारदात के बाद सभी लोग हिस्सा बांट करते थे। जीआरपी ने अब दीपक और आकाश की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी राजू कुशवाहा को तीन दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर शनिवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि तीन दिन पहले आरोपी राजू कुशवाहा को जीआरपी ने गिरफ्तार कर 25 हजार रुपए नगद और सोने का हार बरामद किया था। उसे बेंगलुरु एक्सप्रेस में हुई चोरी की घटना के सिलसिले में पकड़ा गया था।
आरोपी के पास से बरामद चोरी की चैन और अंगूठी।
#टरन #म #चर #करन #वल #न #उगल #कई #रज #पलस #रमड #म #सथय #न #नम #बतए #चर #एक #लख #स #जयद #क #जवरत #बरमद #Satna #News
#टरन #म #चर #करन #वल #न #उगल #कई #रज #पलस #रमड #म #सथय #न #नम #बतए #चर #एक #लख #स #जयद #क #जवरत #बरमद #Satna #News
Source link