0

ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत: संजू ढाबा के पास हुई घटना, युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त – Chhindwara News

देहात थाना क्षेत्र में संजू ढाबा के पास रेलवे ट्रैक पर आज सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

.

देहात थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार सुबह 10 बजे की है। कंट्रोल रूम से पुलिस को जानकारी मिली थी किसी युवक के ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त

घटना के बाद युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। युवक का शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया। युवक कौन था, कहां जा रहा था, हादसा कैसे हुआ इसको लेकर अभी पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, शव को अगले 24 घंटे के लिए मोर्चरी रूम में रखा गया है।

#टरन #स #कटकर #यवक #क #हई #मत #सज #ढब #क #पस #हई #घटन #यवक #क #नह #ह #सक #शनखत #Chhindwara #News
#टरन #स #कटकर #यवक #क #हई #मत #सज #ढब #क #पस #हई #घटन #यवक #क #नह #ह #सक #शनखत #Chhindwara #News

Source link