0

ट्रेवल्स काउंटर पर बैठे युवक ने यात्री पर सरिया से किया हमला – Bhind News

भास्कर संवाददाता | भिंड शहर के प्राइवेट बस स्टैंड पर बस टिकट लेने पहुंचे यात्री ने एनएस ट्रेवल्स के काउंटर पर बैठे युवक से बस के देरी से पहुंचने पर दूसरी बस का टिकट मांगा। इसी बात को लेकर काउंटर पर बैठे आरोपी युवक सहित उसके साथियों ने विवाद करते हुए

.

बस को देख कर सतीश ने ट्रेवल्स काउंटर पर बैठे युवक से कहा कि यह बस तो अहमदाबाद पहुंचने में देर करती है। तुम मुझे किसी दूसरी बस का टिकट दे दो। इस बात पर काउंटर पर बैठे युवक ने आपत्ति जताई और कहा कि उसकी बस टाइम पर पहुंचती है। इसी बात को लेकर सतीश और काउंटर पर बैठे युवक में मुंहवाद होने लगा। इस बीच ट्रेवल्स काउंटर पर अन्य लोग जमा हो गए और सतीश से विवाद करने लगे। तभी काउंटर पर बैठे युवक ने अचानक से ट्रेवल्स दुकान में रखा सरिया उठाया और सतीश पर वार करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fnews%2Fa-young-man-sitting-at-the-travel-counter-attacked-a-passenger-with-a-rod-134119025.html
#टरवलस #कउटर #पर #बठ #यवक #न #यतर #पर #सरय #स #कय #हमल #Bhind #News