0

ट्रैक्टर की टक्कर से पिकअप सवार 7 श्रद्धालु घायल: गंभीर हालत में 4 सतना रेफर, रीवा के बसामन मामा में पूजा कर गांव लौट रहे थे – Maihar News

मैहर में नेशनल हाईवे 30 पर शुक्रवार रात 8 बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से पिकअप वाहन सवार 7 श्रद्धालु घायल हो गए। 4 को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

.

सभी एक ही परिवार के

मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि पिकअप वाहन और ट्रैक्टर में सामने से टक्कर होने पर पिकअप वाहन सवार पटेल परिवार के 7 लोग घायल हो गए। घायलों में रानी पटेल, हेमा पटेल, गगन पटेल, रितेश पटेल, शिवकुमार, लवकुश एवं आरके पटेल शामिल हैं।

सूचना मिलने पर घायलों को मैहर सिविल अस्पताल लाया गया। 4 लोगों को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि 4 की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई। सभी रीवा जिले के बसामन मामा में पूजा कर वापस अजवाइन गांव लौट रहे थे।

#टरकटर #क #टककर #स #पकअप #सवर #शरदधल #घयल #गभर #हलत #म #सतन #रफर #रव #क #बसमन #मम #म #पज #कर #गव #लट #रह #थ #Maihar #News
#टरकटर #क #टककर #स #पकअप #सवर #शरदधल #घयल #गभर #हलत #म #सतन #रफर #रव #क #बसमन #मम #म #पज #कर #गव #लट #रह #थ #Maihar #News

Source link