0

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत: सिर पर चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ा; हंडिया थाना क्षेत्र की घटना – Harda News

हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम ऊंटपड़ाव एवं डोंगरीघाट के बीच गुरुवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों के शवों को पीएम के लिए देर रात जिला अस्

.

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम पचोला में रहने वाले दो दोस्त 26 साल का घासीराम और उसके पड़ोस में रहने वाला दोस्त 27 साल का हरिओम दोनों बाइक से अपने गांव से रेलवा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान ग्राम ऊंटपड़ाव ओर डोंगरी घाट के बीच बनी एक पुलिया के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सिर में गम्भीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों के दो-दो मासूम बच्चे हैं। उनकी मौत से चारों मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया है। दो जवान युवकों की सड़क हादसे में मौत के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

#टरकटर #क #टककर #स #बइक #सवर #द #यवक #क #मत #सर #पर #चट #लगन #स #मक #पर #ह #दम #तड #हडय #थन #कषतर #क #घटन #Harda #News
#टरकटर #क #टककर #स #बइक #सवर #द #यवक #क #मत #सर #पर #चट #लगन #स #मक #पर #ह #दम #तड #हडय #थन #कषतर #क #घटन #Harda #News

Source link