0

ट्रैफिक विभाग ने शुरू की ऑटो की नंबरिंग: पूरे दस्तावेज दिखाने पर मिलेगा नंबर; वर्तमान में ज्यादातर ऑटो बिना कागजात की चल रही – Vidisha News

विदिशा में यातायात विभाग की ओर से ऑटो की नंबरिंग की जा रही है। ऑटो चालकों को अब ट्रैफिक पुलिस से नंबर लेना होगा। इस नंबर को लेने के लिए उन्हें अपने ऑटो के पूरे दस्तावेज ट्रैफिक विभाग में जमा कराने होंगे, जिसके बाद उन ऑटो की नंबरिंग की जाएगी।

.

विभाग से मिले नंबर को ऑटो के आगे पीछे और ड्राइवर सीट के पीछे लगाना अनिवार्य होगा। अगर कोई बिना नंबरिंग के ऑटो चलता पकड़ा गया, तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

शहर में दो हजार ऑटो चल रहे

विदिशा की सड़कों पर लगभग 2000 ऑटो चल रहा है। जिनका रिकॉर्ड यातायात विभाग के पास नहीं है। इनमें से 75 % से ज्यादा ऑटो बिना कागजों की चल रही है। शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक व्यवस्था और अपराधिक घटनाओं को देखते हुए यातायात विभाग ने इस अभियान की शुरुआत की है।

यातायात थाना प्रभारी निरपट सिंह ने बताया कि यातायात विभाग शहर में चल रहे ऑटो की नंबरिंग कर रही है। ऑटो ड्राइवर को तीन स्टिकर दिए जा रहे हैं, जो की ऑटो में लगाए जाएंगे। ऑटो में बैठने वाली सवारी को ऑटो चालक के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी और वह बेफिक्री से अपनी यात्रा कर सकेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि अभी विदिशा शहर में कितने ऑटो चल रहे है इसका रिकार्ड नहीं है। ऑटो की नंबरिंग हो जाने से ऑटो और ऑटो चालकों का पूरा डाटा विभाग के पास रहेगा। ऑटो चालकों को बता दिया गया है कि वह अपने ऑटो के पूरे कागजात समय सीमा के अंदर पूरे कर ले। इसके बाद अगर शहर की सड़कों पर बिना नंबरिंग के कोई भी ऑटो मिलता है तो उसके खिलाफ में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#टरफक #वभग #न #शर #क #ऑट #क #नबरग #पर #दसतवज #दखन #पर #मलग #नबर #वरतमन #म #जयदतर #ऑट #बनकगजत #क #चल #रह #Vidisha #News
#टरफक #वभग #न #शर #क #ऑट #क #नबरग #पर #दसतवज #दखन #पर #मलग #नबर #वरतमन #म #जयदतर #ऑट #बनकगजत #क #चल #रह #Vidisha #News

Source link