दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर नोहटा पुल के पास रविवार रात करीब 2:30 बजे ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 9 लोग घायल हो गए। सूचना पर घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया।
.
घायलों में एक बच्चा और युवक गंभीर हैं। दोनों को रात में ही जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यह लोग लखनादौन और जबलपुर के थे, जो ट्रैवलर वाहन से वृंदावन की यात्रा पर निकले थे। रात में जिला अस्पताल पहुंचे सीएसपी अभिषेक तिवारी, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि वाहन में कुल 17 लोग थे। यात्रियों ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे जब नोहटा पुल पार कर रहे थे, तभी वाहन अनियंत्रित हो गया। हम लोग कुछ समझ पाते तब तक वाहन पलट गया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdamoh%2Fnews%2F9-passengers-injured-as-traveler-overturns-134092080.html
#टरवलर #पलटन #स #यतर #घयल #लखनदनजबलपर #क #लग #ज #रह #थ #वदवन #दमहजबलपर #मरग #पर #नहट #क #पस #हदस #Damoh #News