2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रैविस हेड का मेलबर्न टेस्ट में खेलना तय नहीं हैं। वे क्वाड स्ट्रेन (जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव) से परेशान हैं। वहीं, 19 साल के सैम कोंस्टास डेब्यू के लिए तैयार हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैक्डॉनाल्ड ने मंगलवार को बताया कि हेड को गाबा टेस्ट के दौरान जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हुआ। उन्होंने बताया कि कोंस्टास बॉक्सिंग-डे टेस्ट से डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्हें नाथन मैकस्वीनी की जगह टीम में शामिल किया गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के MCG पर खेला जाएगा।
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैक्डॉनाल्ड ने मीडियो से बात की।
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा-
मुझे पूरा भरोसा था कि हेड फिट हो जाएंगे, लेकिन स्टार बल्लेबाज को अभी भी कुछ कठिनाईयों का सामना करना है।
ऑस्ट्रेलिया से डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा कोंस्टास 19 साल के सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के 468वें टेस्ट खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। वे ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट डेब्यू करने वाले पैट कमिंस के बाद दूसरे युवा खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। कोंस्टास से पहले पैट कमिंस ने 2011 में 18 साल की उम्र में डेब्यू किया था।
कोंस्टास ने पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलियाई PM इलेवन से शतकीय पारी खेली थी। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
कोंस्टास ने पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में शतक जमाया था।
हेजलवुड की जगह लेंगे बोलैंड कोच ने बताया कि तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड बॉक्सिंग डे टेस्ट में जोश हेजलवुड की जगह लेंगे। हेजलवुड चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह बोलैंड को टीम में शामिल किया गया था।
एक-एक की बराबरी पर BGT, गाबा टेस्ट ड्रॉ हुआ भारतीय टीम अभी मेलबर्न में है। टीम इंडिया को वहां 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेलना है। 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने 18 दिसंबर को गाबा टेस्ट ड्रॉ कराया था। इंडिया ने पर्थ में पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था, जबकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम को 10 विकेट से जीत मिली थी।
————————————–
BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
अश्विन की जगह तनुष कोटियन भारतीय टीम में शामिल
मुंबई के स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर तनुष कोटियन को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है। PTI के मुताबिक कोटियन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। तनुष 26 दिसंबर को चौथे (मेलबर्न) टेस्ट में टीम के साथ जुड़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर
Source link
#टरवस #हड #क #मलबरन #टसट #खलन #तय #नह #कच #बल #मसपशय #म #खचव #सम #कसटस #डबय #करग
[source_link