0

ठंडा हुआ मौसम का मिजाज: भिंड में सर्द हवाओं ने दी दस्तक, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर पहुंचा – Bhind News

भिंड में सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है। धीरे-धीरे गिरते पारे के साथ सुबह और शाम का ठंडा मौसम लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर रहा है। सर्द हवाओं की गति 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई है, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है।

.

भिंड जिले में सर्दी का असर अब साफ नजर आने लगा है। सुबह और शाम के समय ठंडक महसूस होने लगी है, जबकि दिन में हल्की धूप और छांव का खेल जारी है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सर्द हवाएं 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही हैं, जिससे मौसम और ठंडा महसूस हो रहा है।

भिंड में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है और तापमान में गिरावट जारी है। आज आसमान पर हल्के बादल छाए रहने से दिनभर मौसम सुहावना रहा, लेकिन सर्दी का प्रभाव भी महसूस हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना है। रात का तापमान धीरे-धीरे और गिर सकता है, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। किसान वर्ग भी इस बदलते मौसम पर नजर बनाए हुए है, क्योंकि ठंड का असर रबी फसलों के लिए महत्वपूर्ण होता है।

#ठड #हआ #मसम #क #मजज #भड #म #सरद #हवओ #न #द #दसतक #नयनतम #तपमन #डगर #पर #पहच #Bhind #News
#ठड #हआ #मसम #क #मजज #भड #म #सरद #हवओ #न #द #दसतक #नयनतम #तपमन #डगर #पर #पहच #Bhind #News

Source link