शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने जारी किया आदेश।
प्रदेस सहित शिवपुरी जिले में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने स्कूलों के समय में ब
.
9 बजे से पहले नहीं लगेगी क्लास
आदेश के तहत जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 13 दिसंबर से अगले आदेश तक सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगेंगी। स्कूलों में 9 बजे के बाद ही क्लास शुरू होगी। यह परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू होगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी शासकीय, अशासकीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। प्रशासन ने ये कदम ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया है।
#ठड #और #शतलहर #क #चलत #सकल #क #समय #बदल #कलकटर #न #जर #कय #आदश #सबह #बज #क #बद #लगग #ककषए #Shivpuri #News
#ठड #और #शतलहर #क #चलत #सकल #क #समय #बदल #कलकटर #न #जर #कय #आदश #सबह #बज #क #बद #लगग #ककषए #Shivpuri #News
Source link