शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र निवासी रहने वाले एक युवक के साथ शेयर मार्केट और क्रिप्टो करंसी ने नाम शातिर दंपती ने लाखों को धोखाधड़ी की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की। इस मामले में रविवार को पुलिस दिल्ली के महाराणा प्रताप बस स्टैंड
.
थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि आरके पुरम हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले रामनारायण पिता आनंदी कुशवाह (46) ने शिकायत दर्ज कराते हुए अगस्त माह में बताया था कि उन्हें संदीप चतुर्वेदी और उसकी पत्नी पार्वती चतुर्वेदी ने मिलकर कम महीनों में मोटा मुनाफा कमाने की ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट योजना शिवपुरी आकर बताई थी। इसके बाद दोनों के कहने पर उसने 8 लाख 79 हजार 9 सौ रुपए का इन्वेस्ट शेयर मार्केट और क्रिप्टो करंसी पर किया था।
टीआई यादव ने बताया संदीप चतुर्वेदी और उसकी पत्नी पार्वती चतुर्वेदी हरियाणा के कैथल के रहने वाले हैं। लोकेशन मालुम करने पर टावर लोकेशन के आधार पर संदीप चतुर्वेदी और पार्वती चतुर्वेदी को दिल्ली के महाराणा प्रताप बस स्टैंड के बाहर पार्किंग से पकड़ा था। दोनों अपना जुर्म स्वीकार कर लिया हैं।
पांच करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं
आरोपी दंपती मप्र के अलावा ओडिशा, हरियाणा और दिल्ली में भी ये कई लोगों को शिकार बना चुका है और अब तक 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके है। दोनों का एक दत्तक पुत्र है, जो 16 साल का है और वारदातों में शामिल रहा है।
संदीप चतुर्वेदी मूलत रीवा के हरदी गांव का रहने वाला है। इससे पहले आरोपी संदीप को मध्यप्रदेश की साइबर पुलिस ने 14 जुलाई को एक हाई प्रोफाइल साइबर ठगी के मामले में पकड़ा था। लेकिन वह छूट गया।
लग्जरी कपड़े और खाने के शौकीन पति-पत्नी
बता दें कि संदीप और पार्वती लग्जरी लाइफ के शौकीन हैं। पीड़ितों के मुताबिक आरोपियों के पास एक एसयूवी है, जिसका इस्तेमाल वे मीटिंग के लिए करते थे। ये मीटिंग किसी बड़े होटल या रेस्टोरेंट में होती थी। रेस्टोरेंट का बिल संदीप ही चुकाता था। जिससे ठगी का शिकार होने वाले व्यक्ति को एहसास नहीं हो सके।
#ठग #करन #वल #दपत #दलल #स #गरफतर #शयर #मरकट #और #करपट #करस #न #नम #पर #क #ठग #शवपर #पलस #न #दलल #स #पकड़ #Shivpuri #News
#ठग #करन #वल #दपत #दलल #स #गरफतर #शयर #मरकट #और #करपट #करस #न #नम #पर #क #ठग #शवपर #पलस #न #दलल #स #पकड़ #Shivpuri #News
Source link