0

ठगी का मामला: खुद को कलेक्टर बताकर छह लोगों से ठग लिए 8.5 लाख रु. – Bhopal News

ग्वालियर के रिंकल नरेश रजक उर्फ ​​अब्दुल रहमान ने नासिक कलेक्टर बनकर मालेगांव में छह लोगों से 8.5 लाख रुपए ठग लिए। जब लोगों को पता चला कि रिंकल एक धोखेबाज है तो वे पुलिस के पास पहुंचे। शहर पुलिस ने उसे सोमवार शाम महेशनगर इलाके में एक फ्लैट से गिरफ्ता

.

मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाला रिंकल रजक (37) नवंबर 2024 में मालेगांव आया था। ​रिंकल ने लोगों से कहा- था कि जाफरनगर में पुलिस प्रशासन की जमीन सरकार से 99 साल की लीज पर लेंगे और वहां रो हाउस बनाएंगे। उसकी बातों में आकर 6 लोगों ने उसे 8.5 लाख रुपए जमा कर दिए थे।

#ठग #क #ममल #खद #क #कलकटर #बतकर #छह #लग #स #ठग #लए #लख #र #Bhopal #News
#ठग #क #ममल #खद #क #कलकटर #बतकर #छह #लग #स #ठग #लए #लख #र #Bhopal #News

Source link