कार्यालय आबकारी विभाग खंंडवा।
खंडवा में सोमवार को शराब ठेकेदारों ने एक अन्य ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा दिया। इंदौर के ठेकेदार गौरव जायसवाल पर सरकारी रेट से कम में शराब बेचने का आरोप लगाते हुए आबकारी विभाग अधिकारियों का घेराव कर लिया। चेतावनी दी कि उक्त ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं हुई त
.
विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय ठेकेदार से दो घंटे का समय मांगा। जिसके बाद अफसरों ने संभागीय अधिकारियों से चर्चा कर ठेकेदार गौरव जायसवाल को हिदायत दी कि वे शासन द्वारा निर्धारित कीमत पर ही शराब की बिक्री करें। जिसके बाद स्थानीय शराब ठेकेदारों का आक्रोश शांत हुआ। स्थानीय शराब ठेकेदार हुकुम वर्मा, इंदलसिंह पंवार आदि ने इंदौर के ठेकेदार गौरव जायसवाल की मनमानी पर आपत्ति जताई।
उन्होंने कहा कि जायसवाल की मानसिंग मील स्थित शराब दुकान पर मदिरा प्लेन का क्वार्टर 50 रुपए में बेचा जा रहा है। जबकि उसकी सरकारी कीमत ही 60 रूपए हैं। वहीं इन्हीं की ठेकेदार की मूंदी में शराब दुकान है, जहां वे 80 रुपए में क्वार्टर दे रहे हैं। ठेकेदार द्वारा खुद को सीएम का पाटर्नर बताया जाता है। शंका पैदा होती है कि यदि सरकारी रेट से भी कम में वह क्वार्टर बेच रहा है तो यह माल कहीं अवैध रूप से तो नहीं आ रहा है। आबकारी विभाग उस पर कोई एक्शन नहीं लेता है।
#ठकदर #क #अलटमटम #पर #आबकर #वभग #क #सरडर #वरध #हआ #त #कम #रट #म #शरब #बचन #वल #इदर #क #ठकदर #क #हदयत #द #Khandwa #News
#ठकदर #क #अलटमटम #पर #आबकर #वभग #क #सरडर #वरध #हआ #त #कम #रट #म #शरब #बचन #वल #इदर #क #ठकदर #क #हदयत #द #Khandwa #News
Source link