0

ठेकेदार की अमानत राशि 3.96 लाख रुपए जब्त: मिट्‌टी के दीये बेचने वाली महिला से शुल्क वसूलने पर कार्रवाई – Mandla News

मंडला जनपद पंचायत सीईओ ने हिरदे नगर बाजार के ठेकेदार नवीन चौरसिया की अमानत राशि 3.96 लाख रुपए जब्त कर ली है। यह कार्रवाई गैरकानूनी तरीके से वसूली करने के मामले में की गई है।

.

दरअसल, सोमवार को हिरदे नगर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हाट-बाजार ठेकेदार मिट्टी के दीये बेचने वाली एक महिला से बाजार शुल्क वसूलता नजर आया था, जबकि 23 अक्टूबर को ही कलेक्टर ने मिट्टी के दीये आदि बेचने वालों से बाजार शुल्क नहीं लेने का आदेश जारी किया था।

वायरल वीडियो के बाद मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जनपद पंचायत सीईओ को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई। टीम ने जांच कर मामला सही पाया, जिसके बाद ठेकेदार की अमानत राशि राजसात कर ली गई।

मिट्‌टी के दीये बेचने वाली महिला से रुपए लेते ठेकेदार।

#ठकदर #क #अमनत #रश #लख #रपए #जबत #मटट #क #दय #बचन #वल #महल #स #शलक #वसलन #पर #कररवई #Mandla #News
#ठकदर #क #अमनत #रश #लख #रपए #जबत #मटट #क #दय #बचन #वल #महल #स #शलक #वसलन #पर #कररवई #Mandla #News

Source link