0

ठेकेदार महासंघ ने मनाया गणतंत्र दिवस: प्रदेश अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण, एकता-अखंडता का दिया संदेश – Bhopal News

मध्य प्रदेश शासकीय ठेकेदार महासंघ के मालवीय नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दुष्यंत शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी।

.

अपने संबोधन में शुक्ला ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने महासंघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में प्रदेश सचिव पुनीत भटनागर, प्रदेश कोषाध्यक्ष मयंक सराठे, प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज सोनी और सह मीडिया प्रभारी ममनून सहित महासंघ के कई सदस्य उपस्थित रहे। समारोह के समापन पर उपस्थित सभी लोगों में मिठाई का वितरण किया गया।

#ठकदर #महसघ #न #मनय #गणततर #दवस #परदश #अधयकष #न #कय #धवजरहण #एकतअखडत #क #दय #सदश #Bhopal #News
#ठकदर #महसघ #न #मनय #गणततर #दवस #परदश #अधयकष #न #कय #धवजरहण #एकतअखडत #क #दय #सदश #Bhopal #News

Source link