0

डांसर की बुलेट और एक्टिवा में आग लगाने वाले पकड़ाए: पेट्रोल नहीं चुरा पाए तो गाड़ियों में आग लगाकर भाग गए थे तीन नाबालिग – Indore News

इंदौर के विजय नगर में करीब 15 दिन पहले एक डांसर के घर के बाहर खड़ी बुलेट और एक्टिवा में तीन बदमाशों ने आग लगा दी थी। इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले थे। इसके आधार पर आरोपियों की लगातार जानकारी निकाली जा रही थी।

.

मंगलवार रात पुलिस न इस मामले में तीन नाबालिग बदमाशों को हिरासत में लिया। आरोपी नशा करने के आदी हैं। घरों के बाहर खड़ी गाडियों से पेट्रोल चुराते हैं। जब डांसर की गाड़ी से पेट्रोल नहीं निकला तो उसमें आग लगाकर भाग गए।

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा की टीम ने स्कीम नंबर-74 में विजय अकोदिया की बुलेट नंबर MP09XH3847 और एक्टिवा नंबर MP09SN2236 में आग लगाने के मामले में तीन नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी रामनगर के रहने वाले हैं। वह नशा करने के साथ गाड़ियों से पेट्रोल चुराते हैं।

10 नवंबर की रात में वह दोनों गाड़ी से पेट्रोल नहीं निकाल पाए। इसलिये उन्होंने उसमें आग लगा दी और भाग गए। विजय ने दोनों गाड़ियां घर की पार्किंग में खड़ी की थी। सुबह 5.15 बजे नींद खुली तो गाड़ियां जली हुई थी। पड़ोसी के यहां लगे कैमरों में चेक करने पर उसमें तीनों आरोपी कैद हुए थे। बाद में फुटेज पुलिस को भी सौंपे थे। पुलिस लगातार 15 दिनों से आरोपियों की तलाश कर रही थी।

#डसर #क #बलट #और #एकटव #म #आग #लगन #वल #पकड़ए #पटरल #नह #चर #पए #त #गड़य #म #आग #लगकर #भग #गए #थ #तन #नबलग #Indore #News
#डसर #क #बलट #और #एकटव #म #आग #लगन #वल #पकड़ए #पटरल #नह #चर #पए #त #गड़य #म #आग #लगकर #भग #गए #थ #तन #नबलग #Indore #News

Source link