मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने तैयारी आरंभ कर दी है। यह पाठ्यक्रम छह माह से लेकर एक वर्ष अवधी के होंगे। एक प्रकार के इन स्किल डेवलपमेंट कोर्स को विश्वविद्यालय ने फैलोशिप/सर्टिफकेट काेर्स के नाम से संचालित करने की योजना बनाई है। अलग-अलग चिकित्सकीय विधा के कोर्स के संचालन के लिए विशेषतानुसार पृथक-पृथक कालेजों को अनुमति प्रदान की जाएगी।
By Deepankar Roy
Publish Date: Tue, 29 Oct 2024 08:03:16 AM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Oct 2024 08:03:16 AM (IST)
HighLights
- मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में की गई तैयारी।
- आरंभिक स्तर पर तीन पाठ्यक्रमों के संचालन पर सहमति बनी।
- पाठ्यक्रमों के प्रारुप की संरचना निर्धारित करने समिति गठित।
नईदुनिया, जबलपुर(Jabalpur News)। प्रदेश के डिग्री कालेजों की तरह ही अब मेडिकल, डेंटल और आयुष कालेजों में चिकित्सकों के कौशल उन्नयन के लिए पाठ्यक्रम आरंभ किए जाएंगे। इसके लिए अभी आरंभिक स्तर पर तीन पाठ्यक्रमों के संचालन पर सहमति बनी है। इन पाठ्यक्रमों के प्रारुप की संरचना निर्धारित करने के लिए समिति गठित की गई है। यह समिति अर्हता, प्रवेश प्रक्रिया और शुल्क को अंतिम रुप देगी।
कालेजों ने दिखाई है रुचि…
कुछ कालेजों ने स्किल डेवलपमेंट कोर्स को लेकर रुचि दिखाई थी। प्रस्ताव के अनुसार विश्वविद्यालय संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए कालेज में संसाधनों की जांच करेगा। विषय विशेषज्ञता की दक्षता परीक्षण के बाद संबंधित पाठ्यक्रम के संचालन की अनुमति कालेज को प्रदान की जाएगी।
अतिरिक्त प्रशिक्षण की आवश्यकता
रोगों की प्रवृत्ति, चिकित्सकीय परीक्षण और शल्य क्रिया विधा में समय-समय पर परिवर्तन आता है। कई बार एमसीएच, डीएम की डिग्री के बाद कुछ चिकित्सक अपने कौशल की कुशलता के लिए अतिरिक्त प्रशिक्षण की आवश्यकता महसूस करते हैं।
यहां संचालन की संभावना
जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज के न्यूरो सर्जरी में एमसीएच पाठ्यक्रम का संचालन होता है। यह न्यूरो सर्जरी का एक प्रख्यान केंद्र है। जहां, प्रशिक्षण के लिए आसपास के देशों से भी चिकित्सक आने के इच्छुक हैं।
आधुनिक तकनीक के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम
जटिल न्यूरो सर्जरी को कुशलता के साथ सफल बनाने वाली आधुनिक तकनीक के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम है। इसलिए यहां पर न्यूराे सर्जरी संबंधी स्किल डेवलपमेंट कोर्स की संभावना है।
प्रसूति एवं स्त्री रोग से संबंधित पाठ्यक्रम पर विचार
रीवा के श्याम शाह मेडिकल कालेज में शिशु रोग और भोपाल के गांधी मेडिकल कालेज में प्रसूति एवं स्त्री रोग से संबंधित पाठ्यक्रम पर विचार किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण पहलुओं में दक्ष बनाने से जुड़ा है
यह मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के दृष्टिगत चिकित्सकों को महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी देकर उन्हें दक्ष बनाने से जुड़ा हो सकता है।
दो विश्वविद्यालय से लेंगे सहायता
वर्तमान में राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से मेडिकल प्रेक्टिस से संबंधित आनलाइन फैलोशिप कोर्स संचालित किए जाते है। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के अधिकारी राजस्थान विश्वविद्यलय से संपर्क कर पाठ्यक्रम के संबंधित जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
फैलोशिप कोर्स का भी अध्ययन किया जा रहा है
इंदौर में एक निजी विश्वविद्यालय में संचालित फैलोशिप कोर्स का भी अध्ययन किया जा रहा है। स्किल डेवलपमेंट कोर्स के प्रारुप के निर्धारित संबंधित दोनों विश्वविद्यालय की सहायता ली जा रही है।
फैलोशिप/सर्टिफिकेट कोर्स आरंभ किया जाना है। यह डाक्टरों के लिए होगा। अभी ड्राफ्ट रूल बनाए जा रहे है।
– डा. पुष्पराज सिंह बघेल, कुलसचिव, मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय
Source link
#डकटर #क #लए #आरभ #हग #सकल #डवलपमट #करस #नए #सतर #स #शरआत #क #परसतव #आयष #क #भ #यजन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/jabalpur-skill-development-courses-will-start-for-doctors-proposal-to-start-from-new-session-plan-for-ayush-also-8357242