0

‘डाबरिया फलिया में 15 जगह बिक रही अवैध शराब’: महिलाएं बोलीं- शराबी करते हैं छेड़छाड़; उग्र आंदोलन की चेतावनी दी – Khargone News

Share

खरगोन की शहरी सीमा से लगे डाबरिया क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को लेकर रहवासी परेशान हैं। रविवार दोपहर 3 बजे के बाद उन्होंने एसपी व कोतवाली टीआई से शीघ्र शराब पर अंकुश लगाने की मांग की। साथ ही कार्रवाई न होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी। उन्ह

.

बाटीबाई का कहना है, मजदूरी की कमाई पुरुष शराब में गंवा रहे हैं। कम उम्र के भी शराब के आदी हो रहे हैं। नानटी बाई ने कहा शराब की वजह से घरेलू झगड़े व छेड़छाड़ हो रही है। यह बिल्कुल बंद होना चाहिए। पुलिस अफसरों ने टीम भेजकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कार्रवाई नहीं होने पर महिलाओं ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।

परेशान हैं, रात में खटखटाते हैं दरवाजा रावत उमर ने कहा दो-तीन साल पहले तक शराब बंद हो गई थी, लेकिन बाद में फिर शुरू हो गई। यहां हर तीसरे घर में शराब बिक रही है। रात में लोग परेशान रहते हैं। जहां शराब नहीं बिकती, रात में उन घरों का शराबी दरवाजा खटखटाते हैं। शिकायत का कोई असर नहीं हो रहा है। अब आंदोलन करेंगे।

#डबरय #फलय #म #जगह #बक #रह #अवध #शरब #महलए #बल #शरब #करत #ह #छडछड #उगर #आदलन #क #चतवन #द #Khargone #News
#डबरय #फलय #म #जगह #बक #रह #अवध #शरब #महलए #बल #शरब #करत #ह #छडछड #उगर #आदलन #क #चतवन #द #Khargone #News

Source link