नेपानगर क्षेत्र के ग्राम डाभियाखेड़ा में बुधवार रात संगीतमय भव्य दिव्य शिव महापुराण कथा सोहला का आयोजन हुआ। इससे पहले शाम में गांव में कलश यात्रा भी निकाली गई थी, जबकि शाम 7 बजे से रात 11.30 बजे तक कथा हुई। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण क
.
गौरतलब है कि बुधवार से जिले के ग्राम डाभियाखेड़ा में भव्य दिव्य शिव महापुराण कथा सोहला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक किया जाएगा। बुधवार शाम 7 बजे से रात 11:30 तक शिव कथा पुराण का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए।
कथा श्रवण करने के लिए ग्रामवासियों के अलावा आसपास के ग्रामीण भी काफी संख्या में कथा स्थल पर पहुंचकर प्रभु भक्ति में डूबे नजर आए। खास बात यह है कि श्रद्धालुओं के लिए चाय, पानी व ठंड से बचने के लिए अलाव की भी व्यवस्था की गई।
#डभयखड #म #शव #महपरण #कथ #सहल #क #आयजन #सगतमय #भजन #पर #जमकर #झम #शरदधल #ठड #स #बचन #अलव #क #वयवसथ #क #Burhanpur #News
#डभयखड #म #शव #महपरण #कथ #सहल #क #आयजन #सगतमय #भजन #पर #जमकर #झम #शरदधल #ठड #स #बचन #अलव #क #वयवसथ #क #Burhanpur #News
Source link