33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया है। डायरेक्टर ने कहा कि उनके अंदर अब फिल्म बनाने की कोई एक्साइटमेंट नहीं बची है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में रिस्क फैक्टर कम होने और रीमेक बनने को लेकर भी बात की है।
फिल्म बनाने की एक्साइटमेंट खत्म हो गई- अनुराग
अनुराग कश्यप ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें कुछ नया करने को नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से उनके अंदर फिल्म बनाने की एक्साइटमेंट खत्म हो गई है। उनको लगता है कि इसका कारण एक्टर्स की टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी हैं क्योंकि टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी ने एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है, जिसमें एक्टर्स को एक्टिंग पर नहीं स्टार बनने पर ज्यादा ध्यान देना होता है।
अपनी फिल्मों में कोई एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकता- अनुराग
अनुराग ने कहा कि आज के समय में मैं बाहर जाकर कोई नई अलग तरह की फिल्म नहीं बना सकता, मैं अपनी फिल्मों में कोई एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकता। क्योंकि अब सब कुछ पैसे पर आ गया है। जिसमें प्रोड्यूसर्स सिर्फ प्रॉफिट और मार्जिन के बारे में सोचते हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही सब तय किया जाता है कि फिल्म को कैसे बेचेंगे और कितना प्रॉफिट होगा। तो फिल्म बनाने का मजा खत्म हो जाता है।
अगले साल साउथ में शिफ्ट हो जाउंगा- अनुराग
डायरेक्टर ने आगे कहा- मैं अगले साल मुंबई छोड़कर साउथ में शिफ्ट हो जाउंगा। मैं वहां जाना चाहता हूं जहां काम करने के लिए सब एक्साइटेड रहें। वरना मैं एक बूढ़े आदमी की तरह जिंदगी बिता कर मर जाउंगा। मैं अपनी बॉलिवुड इंडस्ट्री से काफी परेशान और निराश हो गया हूं। मैं इंडस्ट्री के लोगों की सोच से भी काफी परेशान हूं।
साल 2024 में महाराजा फिल्म में विलेन के रोल में नजर आए थे अनुराग
बॉलीवुड में सिर्फ रीमेक बन रहा है- अनुराग
अनुराग ने इंडस्ट्री की सोच को लेकर भी बात की है। उन्होंने कहा- बॉलीवुड में सिर्फ रीमेक बन रहा है। फिल्म मेकर्स कुछ भी नया नहीं करना चाहते हैं। इसी मानसिकता से मैं काफी थक गया हूं। एजेंसियां एक्टर्स का माइंडवॉश कर रही हैं और उन्हें ग्लेमर का लालच देकर स्टार बना रही हैं और खुद पैसे कमा रही हैं। वे उन्हें वर्कशॉप के लिए भेजने की जगह जिम भेजना चाहते हैं।
ओटीटी क्राइम थ्रिलर बैड कॉप में नजर आए थे अनुराग कश्यप
दोस्तों ने छोड़ा साथ- अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप ने कहा कि वह इंडस्ट्री में जिन एक्टर्स को अपना दोस्त मानते थे, उन लोगों ने भी उन्हें अकेला छोड़ दिया है। ‘मेरे एक्टर्स जिन्हें मैं अपना दोस्त मानता था, उन्होंने मुझे छोड़ दिया क्योंकि वो कुछ और बनना चाहते थे। बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमेशा ऐसा होता है। मलयालम सिनेमा में ऐसा नहीं होता है।’
Source link
#डयरकटर #अनरग #कशयप #सउथ #इडसटर #म #कम #करन #चहत #ह #कह #बलवड #म #सरफ #रमक #फलम #बन #रह #ह #जलद #मबई #छडकर #सउथ #म #शफट #ह #जउग
2025-01-01 06:58:17
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fdirector-anurag-kashyap-reveals-that-he-wants-to-work-in-the-south-industry-134218960.html