0

डिंडौरी की ग्राम पंचायतों में होगी जनसुनवाई: सभी कर्मचारी एक साथ पंचायत भवन में होंगे उपस्थित, जनता के आवेदनों का देना होगा जवाब – Shahdol News

अब हर मंगलवार को होगी पंचायत स्तर पर जनसुनवाई।

शहडोल के ग्रामीणों को अब अपनी समस्या लेकर जिला मुख्यालय का सफर तय नहीं करना पड़ेगा। जिला प्रशासन ने नवाचार करते हुए अब प्रत्येक मंगलवार ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई करने का फैसला लिया है। इसको लेकर सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश भी जारी किए जा चुके है

.

इस जनसुनवाई में पंचायत स्तर के सभी कर्मचारी एक साथ एक कक्ष में उपस्थित होंगे। इस नवाचार से ग्रामीणों को अपनी समस्या रखने और उनके समाधान में सरलता मिलेगी। जिला पंचायत सीईओ अंजली रमेश इस नवाचार की निगरानी खुद कर रही हैं।

उन्होंने जिले के सभी जनपद सीईओ से कहा है कि इसको लेकर पंचायत स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए। पंचायत में अपनी समस्या लेकर आने वाले प्रत्येक ग्रामीण को सम्मान के साथ बैठाएं और उनके आवेदनों पर गंभीरता से कार्रवाई करें।

पंचायत स्तर पर जनसुनवाई होने के निर्णय से ग्रामीण खुश।

2 घंटे की होगी जनसुनवाई

जिला पंचायत के एडिशन सीईओ मुद्रिका सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय में होने वाली जन सुनवाई की तर्ज पर ग्राम पंचायतों में भी जन सुनवाई होगी। पंचायतों में आयोजित जनसुनवाई का भी समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक का होगा। 2 घंटे की इस जनसुनवाई में पंचायत कर्मचारियों के अलावा राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, वन विभाग समेत अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित होंगे।

सरपंच समेत विधायक करेंगे निगरानी

ग्राम पंचायतों में होने वाली जनसुनवाई में शासकीय कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधि भी उपस्थित होंगे। जिला प्रशासन ने कहा कि ग्राम पंचायत के सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा क्षेत्रीय विधायक भी मंगलवार के दिन ग्राम पंचायतों में पहुंचकर आयोजित जनसुनवाई में शामिल हो सकते हैं।

जनपद पंचायत को भी होगा जनसुनवाई से लाभ।

जनपद पंचायत को भी होगा जनसुनवाई से लाभ।

जनसुनवाई में क्या करेंगी पंचायतें

  • 1. प्रत्येक मंगलवार पंचायत स्तर पर तैनात सभी विभाग के कर्मचारी एक साथ सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित होंगे।
  • 2. ग्रामीणों के प्रत्येक आवेदन की पावती देने का कार्य ग्राम पंचायत को करना होगा।
  • 3. ग्रामीणों से मिले आवेदनों की संख्यात्मक जानकारी, उन पर की गई कार्रवाई उपलब्ध कराना होगा।
  • 4. ग्रामीणों की समस्या का निराकरण होने के बाद उनको सूचित करना होगा, यह जिम्मेदारी पंचायत कर्मचारियों की होगी।
  • 5. पंचायत भवन पहुंचने वाले ग्रामीणों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था, पेयजल आदि के इंतजाम होने चाहिए।
  • 6. ग्रामीणों से मिले प्रत्येक आवेदन पर ग्राम पंचायत को पत्राचार करना अनिवार्य किया गया है।
  • 7. यदि समस्या ग्राम पंचायत स्तर से नहीं होकर जनपद या जिला स्तर से हो तो ऐसी स्थिति में भी ग्राम पंचायत संबंधित विभाग को जनपद के माध्यम से पत्राचार करेगी।

ग्रामीणों को क्या होंगे फायदे

  • 1. ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुवाई शुरू होने से अब ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक का सफर तय नहीं करना पड़ेगा।
  • 2. ग्राम पंचायत भवन में उन्हें एक दिन, एक समय में ही सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित मिलेंगे, जिनके माध्यम से ग्रामीण अपनी मांग या शिकायत संबंधित विभाग तक लिखित में पहुंचा सकेंगे।
  • 3. प्रत्येक आवेदन में लिखित जवाब देने की प्रक्रिया से अब ग्राम पंचायतें ग्रामीणों को गुमराह नहीं कर सकेंगी।
  • 4. जिन आवेदनों पर जिला स्तर से कार्रवाई होनी है, उन आवेदनों को भी लेकर ग्राम पंचायत जनपद सीईओ को पत्राचार करेगी। इसके बाद जनपद सीईओ संबंधित विभाग को पत्र लिखकर समस्या का निराकरण कराएंगे।
  • 5. जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों से आवेदन लेने के बाद मैदानी स्तर के कर्मचारियों की जवाबदेही बढ़ जाएगी, क्योंकि उन्हें संबंधित आवेदन पर लिखित जवाब देना होगा।
  • 6. ग्राम पचांयत स्तर पर समस्या का समाधान नहीं मिलने पर उनसे मिले पत्रों को लेकर ग्रामीण जिला और जनपद स्तर पर अपनी समस्या रखेंगे।
  • 7. मैदानी स्तर के कर्मचारियों के गैरमौजूद होने से ग्रामीणों को होने वाली समस्या से निदान मिलेगा।

#डडर #क #गरम #पचयत #म #हग #जनसनवई #सभ #करमचर #एक #सथ #पचयत #भवन #म #हग #उपसथत #जनत #क #आवदन #क #दन #हग #जवब #Shahdol #News
#डडर #क #गरम #पचयत #म #हग #जनसनवई #सभ #करमचर #एक #सथ #पचयत #भवन #म #हग #उपसथत #जनत #क #आवदन #क #दन #हग #जवब #Shahdol #News

Source link