डिंडौरी में शनिवार को नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन की टीम ने सड़क किनारे से 100 अतिक्रमण हटाए। अधिकारियों का कहना कि नगर को व्यवस्थित करने और ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए हर शनिवार कार्रवाई की जाएगी।
.
नगर पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक आशीष कोरी ने बताया कि एक सप्ताह से लोगों को सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए समझाइश दी जा रही है। कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटा लिए थे। जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाए थे, ऐसे 100 लोगों के अतिक्रमण हटा दिए गए। इसके लिए दो टीमें बनाई गई थीं। एक टीम ने तहसीलदार आरपी मार्को और दूसरी टीम ने शशांक शिंदे की अगुआई में कार्रवाई की। कलेक्टोरेट तिराहे से कॉलेज तिराहा और कलेक्टोरेट तिराहा से मंडला बस स्टैंड तक दो जेसीबी और चार ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से अतिक्रमण हटाए गए।
सड़क में न हो ट्रैफिक जाम, इसलिए हटवाए अतिक्रमण
डिंडौरी तहसीलदार आरपी मार्को का कहना है कि नगर में सड़क किनारे फुटपाथ तक दुकानदार दुकानें लगाते हैं, जिससे गाड़ियों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बचती। नगर में जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है।
#डडर #म #अब #हर #शनवर #हटए #जएग #अतकरमण #द #टम #न #फटपथ #तक #रख #अतकरमण #हटवए #Dindori #News
#डडर #म #अब #हर #शनवर #हटए #जएग #अतकरमण #द #टम #न #फटपथ #तक #रख #अतकरमण #हटवए #Dindori #News
Source link