0

डिंडौरी में आवारा कुत्तों का आतंक: एसडीएम ने कहा- कुत्ते पकड़ों, सीएमओ बोले- जाल मंगाया है – Dindori News

डिंडोरी:मंगलवार को एसडीएम राम बाबू देवांगन ने सीएमओ नगर परिषद को पत्र लिखकर गली मोहल्लों में आवारा कुत्तों के खिलाफ सात दिन के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए जाल मंगवाने का हवाला दिया है।

.

दरअसल, एसडीएम को सोशल मीडिया से जानकारी लगी थी कि नर्मदागंज वार्ड नंबर 9 में आवारा कुत्तों के समूह ने एक महिला पर हमला कर दिया था। जिसे अस्पताल में इलाज कराकर घर भेज दिया गया है।हालांकि महिला ने अपना नाम उजागर न करने का आग्रह किया है।

एसडीएम राम बाबू देवांगन

इस मामले में सीएमओ सतेंद्र सालवार का कहना है कि पत्र मिला है। आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए जाल खरीदने का आर्डर दिया गया है। गली मोहल्लों में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़कर आबादी विहीन एरिया में छोड़ने की कार्यवाही नगर परिषद की टीम करेगी।

#डडर #म #आवर #कतत #क #आतक #एसडएम #न #कह #कतत #पकड #सएमओ #बल #जल #मगय #ह #Dindori #News
#डडर #म #आवर #कतत #क #आतक #एसडएम #न #कह #कतत #पकड #सएमओ #बल #जल #मगय #ह #Dindori #News

Source link