0

डिंडौरी में करंट लगने से बालक की मौत: मालिक ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को घर भेजा, केस दर्ज – Dindori News

डिंडोरी में गुरुवार को समनापुर थाना क्षेत्र के गंगू टोला में खेत में सिंचाई करते समय करंट लगने से लड़के की मौत हो गई। जैसे ही, मालिक को पता चला, तो बिना पुलिस को बताए शव को उसके घर छोड़ आया। दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस को पता चला, तो वह गांव पहुंची। प

.

समनापुर थाना प्रभारी कामेश धूमकेती ने बताया कि गंगू टोला निवासी हेतराम बर्मन चांद रानी गांव के बैगा टोला से पिछले तीन पहले नाबालिग को लेकर घर आया था। वह उसके घर में रहकर काम करता था। गुरुवार दोपहर 3 बजे हेतराम बर्मन के खेत में कुआं के पास सिंचाई करते समय करंट लग गया। हादसे में उसकी मौत हो गई।

हेतराम बर्मन ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को गांव छोड़ आया। पुलिस को जानकारी लगी, तो पुलिस ने पंचनामा बनाया। आरोपी हेतराम के खिलाफ 106(1) भारतीय न्याय संहिता और विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

#डडर #म #करट #लगन #स #बलक #क #मत #मलक #न #बन #पलस #क #सचन #दए #शव #क #घर #भज #कस #दरज #Dindori #News
#डडर #म #करट #लगन #स #बलक #क #मत #मलक #न #बन #पलस #क #सचन #दए #शव #क #घर #भज #कस #दरज #Dindori #News

Source link